हिंदी सिनेमा की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्म पठान देने के बाद शाहरुख खान अब अपनी अगली फ़िल्म जवान की शूटिंग को पूरा करने में जुट गए हैं । साउथ फ़िल्ममेकर एटली कुमार के निर्देशन में बन रही जवान की शूटिंग कमोबेश खत्म हो चुकी है लेकिन अप्रैल में फ़िल्म के दो गाने शूट होने है जिसमें से एक शाहरुख और जवान की लीड एक्ट्रेस नयनतारा के साथ शूट होना है वहीं दुसरा गाना फ़िल्म में कैमियो कर रहीं दीपिका पादुकोण के साथ शूट होना है । इन दोनों गानों की शूटिंग इन दिनों मुंबई में चल रही है जिसकी कुछ तस्वीरें शूट लोकेशन से लीक हो गई हैं ।
जवान के सेट से लीक हुई शाहरुख खान की तस्वीरें
कहा जा रहा है कि, शाहरुख और नयनतारा ने 10 अप्रैल को मुंबई में बांद्रा वर्ली सी लिंक के पास एक गाने की शूटिंग की है । इसी दौरान वहां मौजूद फैंस ने तस्वीरें ली हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में शाहरुख सफेद रंग की शर्ट में बेहद डैशिंग लग रहे हैं। वहीं, दूसरी और गाने की कोरियोग्राफर फराह खान भी नजर आ रही हैं ।
जवान की वीएफएक्स और पोस्ट-प्रोडक्शन टीम फिल्म को 2 जून, 2023 को रिलीज करने के लिए तैयार करने के लिए दिन-रात काम कर रही है और फिलहाल तारीख को ध्यान में रखते हुए समय निर्धारित किया गया है । “एटली को भरोसा है कि फिल्म 2 जून, 2023 को रिलीज़ होगी । वीएफएक्स के साथ अंतिम प्रिंट 10 मई तक लॉक हो जाएगा और तब भी, टीम के पास 20 अतिरिक्त दिन होंगे । एटली अपने काम में माहिर हैं और जानते हैं कि कैसे प्रेशर में रहकर भी काम कंप्लीट करना है ।”
जवान में जहां शाहरुख डबल रोल में नज़र आएँगे वहीं निगेटिव भूमिका में विजय सेतुपति नज़र आएँगे । पठान की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद जवान से उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई हैं । जवान में शाहरुख और नयनतारा के अलावा प्रिया मणि, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे । फ़िल्म का संगीत लोकप्रिय दक्षिण संगीत निर्देशक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है । शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, जवान 2 जून, 2023 को पांच भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ होगी ।