आज यानि 6 जुलाई को पूरी दुनिया में इंटरनेशनल किसिंग डे या वर्ल्ड किस डे सेलिब्रेट किया जाता है । किस यानि चुंबन के जरिए अक्सर लोग एक दूसरे के प्रति अपने प्यार और एहसास को एक्सप्रेस करते हैं । दुनियाभर के लोग किसिंग डे को अपने अंदाज़ में सेलिब्रेट करते हैं ।
सुपरहॉट आईकॉनिक किसिंग सीन्स
बॉलिवुड की फिल्मों में कुछ यादगार किसिंग सीन देखने को मिले जिन्होंने फ़िल्मों की लोकप्रियता को एक अलग ही एंगल दिया । इंटरनैशनल किसिंग डे के मौके पर आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही यादगार किसिंग सीन्स के बारे में जो उन फ़िल्मों की पहचान बन गए ।
ॠतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन का सुपरहॉट किसिंग सीन
फ़िल्म धूम 2 में ॠतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच एक सुपरहॉट किसिंग सीन शूट हुआ था जिसने फ़िल्म को एक अलग पहचान दी । इतना ही नहीं इसी किसिंग सीन की वजह से दोनों कलाकारों की पर्सनल लाइफ़ पर भी असर देखने को मिला था । बहरहाल भले ही आजकल फिल्मों में किसिंग सीन आम हो गए हों मगर यह सीन इतना हॉट था कि चर्चा में आ गया था ।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का जोशिला किसिंग सीन
संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच फ़िल्माया गया किसिंग सीन काफ़ी हॉट था । हालांकि फ़िल्म हिट हुई और लोगों को रणवीर और दीपिका की केमिस्ट्री भी काफ़ी पसंद आई थी लेकिन कुछ लोगों ने फ़िल्म के नाम और इस खासकर इस सीन पर आपत्ति उठाई थी ।
करीना कपूर खान और आमिर खान का किसिंग सीन
राजकुमार हिरानी की सुपरहिट कल्ट फ़िल्म 3 इडियट्स अपनी प्रेरक कहानी, शानदर एक्टिंग, यादगार गानों और बेहतरीन निर्देशन के कारण लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गई । लेकिन इसके अलावा फ़िल्म को हिट बनाने का एक और एलिमेंट था वो था फ़िल्म के लास्ट में करीना कपूर खान और आमिर खान के बीच फ़िल्माया गया सबसे लंबा किसिंग सीन । ये किसिंग सीन फ़िल्म के हाई-प्वाइंट में से एक बना ।
करिश्मा कपूर और आमिर खान के बीच हुआ किसिंग सीन
फ़िल्म राजा हिंदुस्तानी में करिश्मा कपूर और आमिर खान के बीच एक किसिंग सीन शूट किया गया था । यह किसिंग सीन फ़िल्म को लोकप्रिय बनने के कई कारणों में से एक था । कहा जा रहा था कि आमिर और करिश्मा के बीच फ़िल्माए गए इस सबसे लंबे किसिंग सीन के कारण ही लोग फ़िल्म देखने थिएटर पहुंच रहे थे ।
करीना कपूर खान और शाहिद कपूर का किसिंग सीन
एक समय ऐसा था जब करीना और शाहिद एक दूसरे को डेट कर रहे थे । उस दौरान दोनों में साथ में कई फ़िल्में भी की थी और उसी में से एक फ़िल्म थी जब वी मेट, जो सुपरहिट साबित हुई । फिल्म के अंत में करीना और शाहिद का बेहद खूबसूरत किसिंग सीन था जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है ।
माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना का किसिंग सीन
1988 में रिलीज हुई फ़िल्म दयावान में माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना के बीच हुआ फ़िल्माया गया किसिंग सीन काफ़ी चर्चित हुआ था । यह किसिंग सीन उस समय के हिसाब से सबसे लंबा किसिंग सीन था ।
बॉलीवुड का सबसे पहला किसिंग सीन
1933 में आई फिल्म कर्मा में बॉलीवुड का सबसे पहला किसिंग सीन देखने को मिला था । किसिंग सीन देविका रानी और एक्टर हिमांशू राय के बीच फिल्माया गया था ।
बॉलीवुड के किसिंग किंग इमरान हाशमी
अपनी फ़िल्मों में इमरान हाशमी ने इतने किसिंग सीन दिए हैं कि उन्हें अब सीरियल किसर के नाम से भी जाना जाता है । इमरान हाशमी के किसिंग सीन उनकी लगभग हर फ़िल्म में देखने को मिल जाते हैं ।