एक्सेल एंटरटेनमेंट की फुकरे 3 ने अपनी उल्लेखनीय सफलता के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है । आज, फिल्म के निर्देशक, मृगदीप सिंह लांबा ने प्रशंसकों के साथ एक मजेदार बिहाइंड-- सीन मोमेंट शेयर किया जिसमें उन्होंने फेमस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म से प्यारे फुकराज और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की एक तस्वीर साझा की ।

शाहरुख खान के साथ फुकरा गैंग की प्राइसलैस थ्रोबैक तस्वीर- “जवान तब भी जवान थे अब भी जवान हैं, फुकरे तब भी फुकरे थे अब भी फुकरे हैं”

जवान शाहरुख खान और फुकरा बॉयज़

मृगदीप सिंह लांबा के इस सोशल मीडिया पोस्ट के बेहद अनोखे कैप्शन ने फिल्म के प्रति उत्साह को बढ़ाया और प्रशंसकों को उत्सुकता से भर दिया है। वह लिखते हैंजवान फुकरे” (ये पिक्चर पहली फुकरे की है. जवान तब भी जवान थे अब भी जवान हैं ।फुकरे तब भी फुकरे थे अब भी फुकरे हैंमेजर थ्रोबैक

View this post on Instagram

A post shared by Mrig Lamba (@mriglamba)

फुकरे 3 रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है ।