बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान इन दिनों अपने फ़ैट टू फ़िट ट्रांसफ़ोर्मेशन को लेकर छाए हुए हैं । साल 1998 में फ़िल्म प्रेम अगन से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले फरदीन की लास्ट फ़िल्म साल 2010 में आई दूल्हा मिल गया थी, इसके बाद अभिनेता ने फ़िल्मों से ब्रेक ले लिया था । फरदीन खान अपने बढ़े हुए वजन को लेकर लगातार ट्रोल हुए हैं लेकिन अब उनके हालिया फ़िट लुक ने सभी को हैरान कर दिया है । पहले से काफी फिट नजर आ रहे फरदीन खान ने 6 महीने में अपना 18 किलो वजन कम किया है ।

Fat to Fit: 47 वर्षीय फरदीन खान ने 6 महीने में ऐसे घटाया अपना 18 किलो वजन, शेयर किया सीक्रेट

फरदीन खान का ट्रांसफ़ोर्मेशन

बीते शनिवार जब फरदीन डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के ऑफिस के बाहर देखे गए तो उनके फ़िट लुक ने सभी को हैरान कर दिया । अब वह पहले से काफी फिट नजर आ रहे हैं । फ़िल्मों से ब्रेक लेने के बाद फ़रदीन का वजन काफ़ी बढ़ गया था । पैपराजी के कैमरे में कैद हुए फ़रदीन के फ़िट लुक ने लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर उन्होंने अपना वजन कैसे कम किया ।

46 वर्षीय फ़रदीन भी अपने फ़िट लुक से काफ़ी खुश हैं । फरदीन ने बताया कि उन्होंने 6 महीने में अपना 18 किलो वजन कम किया है । उन्होंने कहा कि अभी वह मानसिक तौर पर खुद को 30 साल जैसा महसूस कर रहे हैं लेकिन अभी वह 25 साल जैसा यंग फील करना चाहते हैं ।

फरदीन ने अपने फ़िजिकल ट्रांसफ़ोर्मेशन के बारें में बताया कि, उन्होंने हेल्दी डाइट के साथ वर्कआउट करना शुरू किया । ऐसा करके उन्होंने पिछले 6 महीनों में अपना 18 किलो वजन कम किया है । इसी के साथ फ़रदीन ने आगे कहा कि 35 फीसदी का सफर अभी बाकी है।

फ़रदीन के फ़िजीकल ट्रांसफ़ोर्मेशन को देख कहा जा रहा है कि वह बॉलीवुड में अपना कमबैक करने की तैयारी कर रहे हैं ।