बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 ने एक बार फिर ख़ाली पड़े थिएटर को फिर से भर दिया और इसका पूरा क्रेडिट जाता है फ़िल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक को जिन्होंने अपने बेमिसाल निर्देशन से स्त्री फ़्रेंचाइज़ी को नेक्स्ट लेवल पर पहुँचा दिया है । बेहतरीन एक्टिंग और शानदार कहानी के साथ स्त्री 2 का कमाल का डायरेक्शन फ़िल्म की सबसे बड़ी USP बना । स्त्री 2 की सुपर सक्सेस को देखते हुए अब दर्शकों की स्त्री 3 से उम्मीदें और बढ़ गई हैं साथ ही लोगों की अलग-अलग थ्योरी भी सामने आ रही है लेकिन डायरेक्टर अमर कौशिक ने बॉलीवुड हंगामा पर ये क्लीयर कर दिया है कि वो इनमें से किसी भी थ्योरी को अपनी हॉरर-कॉमेडी में शामिल नहीं करने वाले ।
अमर कौशिक ने बताया स्त्री फ़्रेंचाइज़ी का फ़्यूचर
स्त्री के फ़्यूचर को लेकर अमर कौशिक ने बॉलीवुड हंगामा के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खुलकर बात की । स्त्री फ़्रेंचाइज़ी को एवेंजर्स की तर्ज़ पर बनाने के सवाल पर डायरेक्टर अमर कौशिक ने कहा, “हम कोशिश कर रहे हैं स्त्री का अपना एवेंजर्स बनाने की क्योंकि लोग बाहर का देख कर बहुत खुश होते थे, तो ऐसे में हमारा ख़ुद का होना भी बहुत ज़रूरी है । असल में स्त्री का एवेंजर्स, हमारे बनाने से ज्यादा दर्शकों ने बनाया है । दर्शकों ने जिस तरह से स्त्री की सभी फ़िल्मों को स्वीकारा है, प्यार किया है वो वाक़ई क़ाबिले तारीफ़ है । क्योंकि इन फ़िल्मों को बनाने में पैसे लगते हैं और जब लोग थिएटर में फ़िल्म देखने आते हैं तो हमें वो पैसे वापस मिलते हैं फिर हम उस पैसे से, और बड़ी फ़िल्म बनाते हैं । हम उस पैसे से अच्छा VFX इस्तेमाल करेंगे, कहानी अच्छी लाएंगे । हालांकि सोशल मीडिया पर स्त्री को लेकर अलग-अलग थ्योरी सामने आती है लेकिन स्त्री की नेक्स्ट किस्त में क्या आएगा, तो आगे आने वाले वक्त में ही पता चलेगा ।”
अमर कौशिक ने आगे कहा कि उनकी जितनी भी हॉरर-कॉमेडी फ़िल्मों को लेकर अलग-अलग थ्योरी सामने आती है, उसे वो पढ़ते और देखते ज़रूर हैं लेकिन वो उन्हें अपनी फ़िल्मों के नेक्स्ट पार्ट में जरा भी यूज नहीं करने वाले । क्योंकि अमर कौशिक के मुताबिक़ वो थ्योरी अब प्रिडिक्ट हो चुकी है इसलिए वह अपने लेखक को बोलते हैं की देख लो इसे अपनी फ़िल्म में जरा भी एड नहीं करना है ।
जियो स्टूडियोज के साथ मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित और अमर कौशिक के निर्देशन में बनी स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है । फ़िल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया था और जो अब तक जारी है । राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पकंज त्रिपाठी, अपरशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की स्त्री 2 में वरुण धवन और अक्षय कुमार ने भी कैमियो किया है । स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 520.73 करोड़ रू की कमाई कर चुकी है ।