श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर साबित हुई । लेकिन श्रद्धा कपूर के फ़ैंस को एक शिकायत रह गई कि फ़िल्म में उनका स्क्रीन टाइम काफ़ी लिमिटेड था । तो अब इस शिकायत को स्त्री 2 डायरेक्टर अमर कौशिक ने बॉलीवुड हंगामा पर दूर किया है और बताया कि क्यों उन्होंने फ़िल्म में श्रद्धा कपूर की देर से एंट्री कराई । इसके अलावा अमर कौशिक ने श्रद्धा कपूर को उनके फ़ैंस के प्रति रियल भी बताया ।
अमर कौशिक ने स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर को दिलाई हीरो एंट्री
बॉलीवुड हंगामा के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अमर कौशिक ने श्रद्धा के फ़ैन बेस की तारीफ़ करते हुए कहा, “मैंने आज तक इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग नहीं देखी । मैं उन सारे फैन्स को बोलना चाहूंगा कि आप जैसे फैन्स हो ना तो इंसान कहां से कहां पहुंच जाए। बहुत ही प्यार करते हैं श्रद्धा को । और श्रद्धा भी उनके मैसेज का रिप्लाई करती हैं । अगर कभी सेट पर आ गए तो उनसे बात करेगी, हो सकता है उनका नाम भी श्रद्धा को पता हो । उनसे बात करेगी, उनको समस्याओं को सुनेगी, काफी वास्तविक है और नाटक नहीं करती । इसमें भी वो बहुत ईमानदार है अपने फैन्स के साथ और वही प्यार वो उनको देते है । इन फ़ैंस के कारण ही एक्टर इतना कुछ हासिल कर सकते हैं । श्रद्धा के लिए उनका प्यार वास्तव में प्रेरणादायक है । श्रद्धा बहुत रियल हैं ।”
श्रद्धा कपूर के लिमिटेड स्क्रीन टाइम के बारे में बात करते हुए, कौशिक ने कहा, “मैं उन्हें और उनके फ़ैंस को अच्छी फिल्म देना चाहता हूं । यहाँ तक की सारे किरदार को अच्छी फ़िल्म देना चाहता हूँ । अगर श्रद्धा पहले सीन से होती, तो उसकी एंट्री पर जो सभी ने तालियाँ बजाई हैं, सीटियाँ बजाई हैं, एक हीरों एंट्री जो श्रद्धा की रही, वो नहीं मिलती फिर । मेरा हमेशा से मानना था कि मेरी पिक्चर में स्त्री फिल्म में हीरोइन की एंट्री ऐसी ही होनी चाहिए क्योंकि हीरोइन की एंट्री पे तालियां नहीं बजती हैं । मेरा ये था कि सब लोग हीरो की एंट्री पर ताली बजाते हैं । अगर मैंने हीरोइन की एंट्री पे तालियां करवा दी तो वो करेक्ट होगा । श्रद्धा के किरदार का देरी से आना एक जानबूझ उठाया गया कदम था । आमतौर पर हीरो को ग्रैंड एंट्री मिलती है, लेकिन मैं चाहता था कि ऐसा हो। उस धारणा को चुनौती दें और हमारी फ़ीमेल लीड को वह फ़ेम दिलाएं जिसकी वह हकदार हैं।”
जियो स्टूडियोज के साथ मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित और अमर कौशिक के निर्देशन में बनी स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है । फ़िल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया था और जो अब तक जारी है । राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पकंज त्रिपाठी, अपरशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की स्त्री 2 में वरुण धवन और अक्षय कुमार ने भी कैमियो किया है ।