बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह फ़िल्मों के अलावा अपने अतरंगी फ़ैशन को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं । रणवीर सिंह फ़िल्ममेकर्स के बीच तो लोकप्रिय हैं ही साथ ही ब्रांड्स मार्केट में भी वह बहुत डिमांडिंग है । इसलिए रणवीर सिंह को आईएए लीडरशिप अवार्ड्स 2022 में एंडोर्सर ऑफ द ईयर अवार्ड्स से सम्मानित किया गया । इस दौरान रणवीर ने बताया कि वह 41 ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं । इससे पहले सबसे ज्यादा ब्रांड्स करने का रिकॉर्ड बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के नाम थे जिन्होंने 21 ब्रांड्स एंडोर्स किए । लेकिन अब ब्रांड्स एंडोर्समेंट के मामले में रणवीर, शाहरुख खान से आगे निकल गए हैं ।

EXCLUSIVE: 41 ब्रांड्स को एंडोर्स कर शाहरुख खान से आगे निकले रणवीर सिंह, कहा- ‘शाहरुख के घर के सामने 120 करोड़ का घर लिया है तो फिर 41 ब्रांड्स तो करनी पड़ेगी ना’

शाहरुख खान से आगे निकले रणवीर सिंह

आईएए लीडरशिप अवार्ड्स 2022 के दौरान बॉलीवुड हंगामा के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में हालांकि रणवीर ने शाहरुख खान को विज्ञापन उद्योग में ट्रेंडसेटर के रूप में क्रेडिट दिया । एंडोर्समेंट के लिए अपने प्यार के बारे में बोलते हुए और किस बात ने उन्हें एंडोर्समेंट लेने के लिए प्रेरित किया, इस बारें में रणवीर ने कहा, “मेरा मानना है कि शाहरुख खान भारतीय मनोरंजन के कई पहलुओं में आगे रहे हैं । भारतीय सिनेमा, भारतीय मनोरंजन और भारतीय विज्ञापन में विशेष रूप से सेलिब्रिटी विज्ञापन के मामले में उनका योगदान एक अलग तरह का है ।”

रणवीर ने आगे एक्सप्लेन किया कि कैसे शाहरुख खान ने सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट सीन को बदल कर रख दिया है । रणवीर ने कहा, “मैं किसी के साथ अकादमिक बातचीत कर रहा था और उन्होंने मुझे बताया कि 90 के दशक की शुरुआत और मध्य के दौरान, फिल्म सितारों के लिए ब्रांड करना लगभग कलंक की तरह था । कहीं न कहीं उन्हें लगता था कि ब्रांड्स करना उनके लिए नहीं है क्योंकि यह उनसे छोटे है । लेकिन शाहरुख खान ने आकर कहा कि मैं एक कलाकार होने के अलावा एक एंटरटेनर भी हूं, मैं एक शोमैन हूं और उन्होंने विज्ञापन का रूप ही बदल कर रख दिया । उन्होंने ऐसे काम किए जो पहले नहीं किए गए थे । उन्होंने ही उस रास्ते को बनाया है और मैं बस उनके नक्शेकदम पर चल रहा हूं ।”

41 ब्रांड्स एंडोर्स कर चुके हैं रणवीर

रणवीर अब तक 41 ब्रांड्स को एंडोर्स कर चुके हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है । इस बारें में बात करते हुए में रणवीर ने कहा कि, “41 … क्या बात है, जय झूलेलाल । अभी उनके (शाहरुख खान) सामने घर लिया है - लैंड्स एंड, बैंडस्टैंड में, 120 करोड़ का । तो ऐसे में तो फिर 41 ब्रांड तो करनी पड़ेगी ना । मेरी बॉस सुजेन मैडम बोलती है, “'सर आप हां बोलते जाते हैं, इतने तारीखें नहीं हैं कैलेंडर में किसी को देने के लिए।”