साल 2018 में आई ब्लॉकबस्टर फ़िल्म संजू की रिलीज के पूरे 4 साल बाद रणबीर कपूर फ़िल्मों में वापसी कर रहे हैं । रणबीर कपूर यशराज फ़िल्म्स की शमशेरा में एक्शन अवतार में नजर आएंगे । इस फ़िल्म में रणबीर कपूर के अपोजिट वाणी कपूर नजर आएंगी । शमशेरा के प्रमोशन के सिलसिले में रणबीर कपूर ने बॉलीवुड हंगामा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने शमशेरा के बारें में बताया कि इस फ़िल्म को लेकर उनके पिता ॠषि कपूर ने वॉर्निंग दी थी । निर्देशक करण मल्होत्रा के साथ फ़िल्म अग्निपथ में काम कर चुके ॠषि कपूर ने अपने बेटे रणबीर कपूर को ये कहकर वॉर्न किया था कि करण बहुत मुश्किल टास्कमास्टर है ।
शमशेरा को लेकर ॠषि कपूर ने रणबीर कपूर को दी थी चेतावनी
आपकी पिछली फिल्म संजू (2018) को रिलीज हुइए 4 साल से भी ज्यादा समय हो गया है । इतने समय बाद फ़िल्म को प्रमोट करके कैसा फ़ील हो रहा है ?
फिल्म का प्रचार करना और उसकी मार्केटिंग करना हमेशा बहुत मुश्किल होता है । यह आसान नहीं है । यह मेरा काम नहीं है । मेरा काम एक्टिंग करना है (मुस्कुराते हुए) । लेकिन आपको यह करना होगा । क्योंकि यह आपके जॉब का हिस्सा है । चार साल हो गए, लंबा समय हो गया है । मेरी दो बड़ी रिलीज़ हैं - शमशेरा और उसके बाद ब्रह्मास्त्र । इन दोनों फिल्मों के पीछे काफी मेहनत और खून, पसीना और आंसू बहाए गए हैं । सौभाग्य से, दोनों ही फ़िल्में बड़े पर्दे के लिए बनी हैं और मैं ये देखने केलिए उत्साहित हूं कि कि दर्शक मुझे इन भूमिकाओं में कैसे स्वीकार करेंगे और वे इसे पसंद करेंगे या नहीं ।
आपके पिता स्वर्गीय ऋषि कपूर ने करण मल्होत्रा के साथ अग्निपथ (2012) में काम किया था...
हां, और उन्होंने मुझे चेतावनी दी थी, 'तू बहुत पछताएगा । करण मल्होत्रा बहुत मुश्किल टास्कमास्टर है । बहुत सारे टेक्स लेता है । बड़ा तड़पता है । तो, तैयार रहो'! जब हम फिल्म देखते हैं, तो यह सब डिजर्विंग लगता है । हालांकि इस फिल्म में काम करना एक बुरे सपने जैसा था । यह मेरे लिए, वाणी और हम सभी के लिए सबसे शारीरिक रूप से थका देने वाली फिल्म थी । हम धूल में ढँके हुए थे । हम गर्मी के दिनों में मुंबई में ऊनी कपड़े पहनकर शूटिंग कर रहे थे । मेरी भी मोटी दाढ़ी थी । हमें एक्शन सीन्स करने थे । तो, यह वास्तव में कठिन था ।
शमशेरा के ट्रेलर लॉन्च पर आपने कहा था कि डायरेक्टर करण मल्होत्रा को आपसे आक्रामकता लाने में थोड़ा वक्त लगा...
मुझे विश्वास है कि मैंने हमेशा किसी न किसी तरह से निर्देशक को चैनलाइज़ किया है । शुक्र है कि करण फिल्म के राइटर भी हैं । इसलिए, मैं वास्तव में समझ सकता था कि वह क्या कहना चाह रहे थे । मैंने इतना गुस्सा, एक्शन-ओरिएंटेड पार्ट कभी नहीं किया । इसलिए यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मैं गुस्सैल व्यक्ति नहीं हूं । मैं बहुत ही मृदुभाषी, अच्छा बोलने वाला, शांत स्वभाव का व्यक्ति हूं । फिर भी, एक अभिनेता के रूप में करना मेरे लिए रोमांचक था क्योंकि यह मेरे कम्फर्ट जोन से कहीं आगे था । लेकिन कहानी में सब कुछ था । मैं शमशेरा को एक बहु-शैली वाली फ़िल्म कहता हूं । इसमें एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन और बड़े सेट पीस हैं । इस तरह की फिल्में बहुत कम आती हैं । मैं वास्तव में आभारी हूं कि मुझे यह फ़िल्म करने का मौका मिला है ।
अब तक रोमांटिक रोल में नजर आए रणबीर शमशेरा में एक डाकू के किरदार में नजर आएंगे । रणबीर का ये कैरेक्टर ट्रांसफ़ोर्मेशन उनके फ़ैंस को कितना अच्छा लगता है, ये फ़िल्म रि्लीज होने के बाद ही पता चलेगा । शमशेरा में रणबीर और वाणी के अलावा संजय दत्त भी अहम भूमिका में नजर आएंगे । हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होने वाली शमशेरा 22 जुलाई 2022 को थियेटर्स में रिलीज हो रही है ।