ऋतिक रोशन की फ़िल्म काबिल चीन के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है । फ़िल्म के प्रीमियर के लिए ॠतिक रोशन बीजिंग पहुंच चुके है । चीन में ॠतिक रोशन की फ़ैन फ़ोलोइंग बहुत ज्यादा है इसे देखते हुए जब ॠतिक रोशन एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके फ़ैंस उनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे । एयरपोर्ट पर फ़ैंस अपने 'दा शुआई' को देख बहुत उत्साहित हुए ।
ॠतिक रोशन की काबिल का चीन में प्रीमियर है
यह एक सर्वविदित तथ्य है कि दुनिया भर में ऋतिक के प्रशंसक अनगिनत है और अब जब अभिनेता चीन का दौरा कर रहे हैं, तो प्रशंसक अपने सुपरस्टार से मिलने के लिए बेताब हैं ।
बीजिंग शहर पहुंचने पर उत्साहित प्रशंसकों ने ऋतिक का स्वागत किया और अभिनेता पर अपने प्यार की बौछार की । प्रशंसकों ने ऋतिक के पोस्टर्स और प्लेकार्डस के साथ अभिनेता का गर्मजोशी से स्वागत किया । इतना ही नहीं, ऋतिक ने उनके साथ तसवीरें खिंचवाई और साथ ही उन्हें ऑटोग्राफ भी दिया ।
सुपरस्टार स्वयं रिलीज के लिए सुपर उत्साहित है और अपने सोशल मीडिया पर फ़िल्म काबिल के चीन वर्जन का पोस्टर भी शेयर किया है और लिखा-
अभिनेता को उनके लुक के लिए भारत में 'ग्रीक गॉड' के रूप में जाना जाता है । ऋतिक की हालिया चीन रिलीज़ काबिल देखने के बाद, अभिनेता ने चीनी फिल्म प्रेमियों के दिलों में गहरी छाप छोड़ दी है । यह फिल्म 5 जून को चीन में रिलीज होने के लिए तैयार है और इसका प्रीमियर 2 जून को होगा ।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 86 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ काबिल ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी । फ़िल्म में ऋतिक के साथ यामी गौतम भी थीं जिन्होंने एक नेत्रहीन प्रेमी की भूमिका निभाई थी ।
अभिनेता वर्तमान में अपनी अगली फिल्म, सुपर 30 की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें वह एक गणितज्ञ की भूमिका निभा रहे है ।