हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फ़िल्मों में शामिल, कहो न प्यार है और गदर जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में देने वाली अमीषा पटेल की पर्सनल लाइफ़ की उलझनों का असर उनके प्रोफ़ेशनल करियर पर पड़ा जिसकी वजह से उनका फ़िल्मी करियर या कहें कि सुपर स्टारडम सीधा फ़र्श पर आ गिरा । इस बारें में अमीषा पटेल ने बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खुलकर बात की । साथ ही अपनी नाकाम लव लाइफ़ और उसके साइड इफ़ेक्ट को लेकर भी खुलकर बातचीत की ।साथ ही बताया की बॉलीवुड में ईमानदारी का वेलकम नहीं किया जाता ।
अमीषा पटेल ने अपनी नाकाम रिलेशनशिप के बताए साइड इफ़ैक्ट्स
शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी अमीषा को अपनी पिछली लव लाइफ़ का आज तक पछतावा है । इंटरव्यू के दौरान अमीषा ने माना की उनका अपनी रिलेशनशिप को पब्लिक करना उनके करियर के लिए घातक साबित हो गया । अमीषा ने कहा, “इस इंडस्ट्री में अगर आप ईमानदार हैं, तो उसकी यहां कोई जगह नहीं है । और मैं बहुत ईमानदार हूं क्योंकि मेरे लिए लाइफ ब्लैक और व्हाइट है । आपको मेरे साथ भी वही देखने को मिलेगा । मैं ऐसी इंसान हूं, जो अपना दिल खोलकर रखती हूं । मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी की यही सबसे बड़ी कमी रही है । मेरी जिंदगी के दो ही रिश्ते थे, जो पब्लिक हुए थे और उनकी वजह से मेरे करियर पर बहुत बुरा असर पड़ा । पिछले 12-13 साल से मैं ऐसी हूं कि अभी कोई आदमी नहीं चाहिए । सिर्फ शांति चाहिए । मुझे जिंदगी में अब कुछ और नहीं चाहिए ।”
अमीषा ने आगे कहा, “बॉलीवुड में एक लड़की का सिंगल होना कितना मायने रखता है । एक लड़की का सिंगल स्टेटस उन लोगों को हमेशा आकर्षित करता है, जिनके साथ आप काम करते हैं । दर्शकों को भी यह आकर्षित करता है । उन्हें लगता है कि अगर आप सिंगल हैं या किसी सुपरस्टार को डेट कर रहे हैं, तो यह आपके करियर को फायदा पहुंचाएगा । नहीं तो वो रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं करते । एक हीरोइन हीरो को डेट करके, उसके साथ फिल्म कर सकती है । उसे और काम भी मिल सकता है । लेकिन मेरे मामले में ऐसा नहीं था । इसलिए यह मेरे करियर के लिए घातक साबित हुआ । पर आप गलतियों से सीखते हैं ।”
बता दें कि, विक्रम भट्ट से ब्रेकअप के बाद अमीषा लंदन के रहने वाले बिजनेसमैन कनव पुरी को डेट करने लगी थीं पर उनका वह रिश्ता भी नहीं चला ।