पॉप सिंगर दुआ लीपा ने रेडिकल ऑप्टिमिज्म टूर के तहत शनिवार को मुंबई में आयोजित हुए अपने लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया । बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के एमएमआरडीए ग्राउंड में दो घंटे का ये हाई-एनर्जी कॉन्सर्ट बहुत हिट हुआ और इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए । कॉन्सर्ट के सबसे वायरल पलों में से एक था दुआ लीपा का डीजे रुचिर कुलकर्णी द्वारा बनाए गए ‘लेविटेटिंग X वो लड़की जो’ मैशअप पर परफॉर्म करना । दुआ लीपा ने स्टेज पर शाहरुख खान की फिल्म बादशाह का गाना ‘वो लड़की जो सबसे अलग है’ के मैशअप पर परफॉर्म कर इस कॉन्सर्ट को नेक्स्ट लेवल पर पहुँचा दिया । जहाँ एक तरफ़ शाहरुख के फैंस इसे लेकर बहुत उत्साहित थे वहीं इस गाने के सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य इस बात से नाराज दिखे की उनके गाने को शाहरुख खान का गाना बताया जा रहा है ।
अभिजीत भट्टाचार्य ने चुप्पी तोड़ी
बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने अब फाइनली इस पूरे मामले पर खुलकर बोला है । अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, “हम बोल ही नहीं सकते, ये गाना मेरा है । या कोई सुपरस्टार ये नहीं बोल सकता की ये गाना मेरा है । हम नहीं बोल रहे हैं। मैंने एक बार भी नहीं कहा । आप लोग कह रहे हैं की ये गाना मेरा है ।”
अभिजीत ने आगे कहा, “मेरा बेटा बेबकूफ़ है । वो आज भी यही बोलता है, ये मेरे पापा का है । यही फ़र्क़ है मेरे बेटे और बॉलीवुड के स्टार किड्स में । वो कुछ भी करेंगे तो उनका बाप आकर खड़ा हो जाएगा उनके फ़ेवर में । लेकिन मैं यहाँ अपने बेटे के साथ खड़ा नहीं हुआ । क्योंकि मुझे पता है की मेरा बेटा अभी उतना बड़ा नहीं हुआ जितना उसे होना चाहिए था ।”
अभिजीत ने आगे कहा, “जब दुआ लिपा का कॉन्सर्ट हुआ, और बैकग्राउंड में मेरा क्लासिक गाना 'वो लड़की जो सबसे अलग है' बज रहा था, तो सभी बड़े लोगों ने मुझे फोन किया । वे कह रहे थे, 'अभिजीत, आपका गाना, आपका गाना।' मैंने दुआ लिपा को धन्यवाद नोट भेजा क्योंकि मेरा क्लासिक गाना इतने सारे लोगों के बीच बजा । उस क्लासिक को किसने बनाया? अनु मलिक, लेखक और मैंने । कोई भी गाने का मालिक हो सकता है, यह एक प्रोडक्ट है, लेकिन आप ब्रांड के मालिक नहीं हो सकते। हम एक ब्रांड की तरह हैं ।”
इसके अलावा अभिजीत ने यह भी बताया कि जब यह गाना रिलीज हुआ था तो हिट नहीं हुआ था । सिंगर ने कहा, “जब यह गाना 25 साल पहले आया था, तो यह सुपर फ्लॉप था । हम वास्तव में दुखी थे कि गाना नहीं चला, खासकर जब बादशाह ओ बादशाह जैसे गाने बज रहे थे । फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन संगीत सुपर हिट था ।”