साउथ एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला शादी के बंधन में बंध चुके हैं । दोनों ने 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में एक्टर के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव की मूर्ति के सामने परिवारजनों के बीच पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी रचाई । नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई है, जिनसे नजरें हटाना हर किसी के लिए मुश्किल है ।

First look: पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ; नागार्जुन ने अपने परिवार में किया बहू का स्वागत- देखें वेडिंग फोटोज

शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला

ब्राइडल बनी शोभिता ने गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी और इसे गोल नेकलाइन ब्लाउज के साथ पेयर किया । शोभिता ने टेंपल जूलरी के साथ अपने दुल्हन के लुक को कंप्लीट किया । तीन हार, मैचिंग माथा पट्टी और सोने के कंगनों के साथ चूड़ियां और बालों में गजरा लगाए शोभिता दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लगी ।  जबकि, नागा चैतन्य ने कुर्ते के साथ पारंपरिक पंचा पहना हुआ है ।

1549529e-2abf-4462-8d83-11f312da5750

89f32abe-af37-49e2-9b52-c6541abd5444

सपरस्टार नागार्जुन ने बेटे-बहू की मनमोहक तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है । नागार्जुन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “शोभिता और चैतन्य को अपनी जिंदगी का खूबसूरत चैप्टर शुरू करते देखना मेरे लिए बहुत स्पेशल और इमोशनल पल रहा है । बधाई हो मेरे प्यारे चैतन्य और परिवार में म्हारा स्वागत है प्रिय शोभिता । तुम पहले से ही हमारी जिंदगी में बहुत सारी खुशियां ले आई हो ।”

5fd45a1b-6d39-44f7-b0ee-b79fa7d0cf68

बता दें कि, ये नागा चैतन्य की दूसरी शादी है । शोभिता से पहले चैतन्य ने साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से शादी की थी । 2017 में दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन सेरेमनी में ब्याह रचाया । इसके चार साल बाद 2021 में दोनों अलग हो गए थे । समांथा से अलग होने के कुछ वक्त बाद ही नागा चैतन्य की शोभिता संग लव स्टोरी शुरू हो गई थी । एक्टर को 2021 में ही शोभिता धुलिपाला के हैदराबाद स्थित घर पर देखा गया था । इसके बाद कपल को लंदन के एक रेस्टोरेंट में साथ देखा गया था, जहां से उनकी डेटिंग की अफवाह पर मोहर लगी ।