साउथ एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला शादी के बंधन में बंध चुके हैं । दोनों ने 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में एक्टर के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव की मूर्ति के सामने परिवारजनों के बीच पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी रचाई । नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई है, जिनसे नजरें हटाना हर किसी के लिए मुश्किल है ।
शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला
ब्राइडल बनी शोभिता ने गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी और इसे गोल नेकलाइन ब्लाउज के साथ पेयर किया । शोभिता ने टेंपल जूलरी के साथ अपने दुल्हन के लुक को कंप्लीट किया । तीन हार, मैचिंग माथा पट्टी और सोने के कंगनों के साथ चूड़ियां और बालों में गजरा लगाए शोभिता दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लगी । जबकि, नागा चैतन्य ने कुर्ते के साथ पारंपरिक पंचा पहना हुआ है ।
सपरस्टार नागार्जुन ने बेटे-बहू की मनमोहक तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है । नागार्जुन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “शोभिता और चैतन्य को अपनी जिंदगी का खूबसूरत चैप्टर शुरू करते देखना मेरे लिए बहुत स्पेशल और इमोशनल पल रहा है । बधाई हो मेरे प्यारे चैतन्य और परिवार में म्हारा स्वागत है प्रिय शोभिता । तुम पहले से ही हमारी जिंदगी में बहुत सारी खुशियां ले आई हो ।”
बता दें कि, ये नागा चैतन्य की दूसरी शादी है । शोभिता से पहले चैतन्य ने साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से शादी की थी । 2017 में दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन सेरेमनी में ब्याह रचाया । इसके चार साल बाद 2021 में दोनों अलग हो गए थे । समांथा से अलग होने के कुछ वक्त बाद ही नागा चैतन्य की शोभिता संग लव स्टोरी शुरू हो गई थी । एक्टर को 2021 में ही शोभिता धुलिपाला के हैदराबाद स्थित घर पर देखा गया था । इसके बाद कपल को लंदन के एक रेस्टोरेंट में साथ देखा गया था, जहां से उनकी डेटिंग की अफवाह पर मोहर लगी ।
Watching Sobhita and Chay begin this beautiful chapter together has been a special and emotional moment for me. ?? Congratulations to my beloved Chay, and welcome to the family dear Sobhita—you’ve already brought so much happiness into our lives. ?
This celebration holds… pic.twitter.com/oBy83Q9qNm
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) December 4, 2024