इरफान खान और ऋषि कपूर के आक्समिक निधन ने हर किसी की आंखों को भिगो दिया है । वहीं ऋषि कपूर की करीबी दोस्त और बॉबी में उनकी हिरोइन रह चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया इस सच को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं । डिंपल कपाड़िया के करीबी सूत्र ने बताया कि वह ॠषि कपूर के निधन को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं और उनके पास इस दुख को जाहिर करने के लिए शब्द नहीं है । सूत्र ने बताया, “चिंटू न केवल डिंपल के पहले को-स्टार थे बल्कि दोनों काफ़ी अच्छे दोस्त थे और साथ में बड़े हुए थे ।”
डिंपल कपाड़िया और ॠषि कपूर बरसों से एक दूसरे को जानते
डिंपल के करीबी दोस्त ने बताया कि, “डिंपल के अपने कई करीबियों की मौत को देखा है । उनकी खुद की बहन सिंपल कपाड़िया भी कैंसर से दर्दनाक मौत हुई । लेकिन ॠषि के निधन ने उन्हें तोड़ कर रख दिया है । डिंपल और चिंटू (ॠषि) एक दूसरे को बरसों से जानते थे । उन्हें पता था कि किसी भी प्रोब्लम के लिए ॠषि को वह कभी कॉल कर सकती हैं ।”
यह भी पढ़ें : जब ॠषि कपूर, कमल हासन और रमेश सिप्पी को एक ही लड़की पर क्रश था और वो थीं डिंपल कपाड़िया
वहीं डिंपल को इरफ़ान खान के खोने का गम भी सता रहा है । डिंपल इरफ़ान की एक फ़िल्म दृष्टि में उनकी लव इंटरेस्ट के रूप में नजर आईं थी । इरफान ने एक बार मुझे बताया था कि वह स्क्रीन पर डिंपल जैसी बड़ी स्टार के साथ इंटीमेट होने में कितना घबराए थे । इस पर डिंपल ने बहुत ही सहजता के साथ कहा, “सब झूठ, मुझे तो कोई नर्वसनैस नजर नहीं आई ।” संयोग से डिंपल इरफ़ान की लास्ट फ़िल्म अंग्रेजी मीडियम का भी हिस्सा रही हैं ।