कपिल शर्मा इन दिनो अपनी आगामी फ़िल्म ज़्विगाटो के प्रमोशन में बिजी हैं । ज्विगाटो एक इमोशनल और दिल छू लेने वाली कहानी है जिसमें सभी को हंसाने वाले कपिल शर्मा लोगो को इमोशनल करते हुए नजर आएंग़े । कपिल शर्मा और शाहाना गोस्वामी स्टारर ज़्विगाटो ने अपनी असाधारण कहानी के कारण लोगों के दिलों में एक इमोशनल जगह बना ली है । ज़्विगाटो मजदूर वर्ग की दुर्दशा और एक डिलीवरी बॉय के जीवन की अनकही कहानी को दर्शाती है ।

कपिल शर्मा, शाहाना गोस्वामी और निर्देशक नंदिता दास ने 3 हज़ार से ज़्यादा छात्रों की मौजूदगी में ज़्विगाटो को किया प्रमोट

ज़्विगाटो के प्रमोशन में बिजी हैं कपिल शर्मा 

टीम ज़्विगाटो फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में चंडीगढ़ पहुंचे, वहां की चितकारा यूनिवर्सिटी में उनका जोरदार स्वागत किया गया । उनका स्वागत करने के लिए 3,000 छात्रों की भीड़ मौजूद थी और वीडियो और झलकियां बहुत ही मनमोहक हैं । निर्देशक के साथ स्टार कास्ट का स्वागत करने के लिए वे अपनी बाइक पर डिलीवरी बॉय के रूप में आये । 

ज़्विगाटो दो अलग-अलग दुनिया के लोग नंदिता दास और कपिल एक साथ लाता है ।  इस फिल्म में कपिल शर्मा निश्चितरूप से एक अनदेखे अवतार में नज़र आएंगे । अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स की फिल्म ज़्विगाटो  को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है कपिल, शाहाना गोस्वामी और तुषार आचार्य अभिनीत यह फिल्म  17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है ।