भारत के प्रतिष्ठित बिजनेसमैन और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार 9 अक्टूबर को देर रात करीब 11 बजे निधन हो गया । उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के चलते 86 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली । वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में एडमिट थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे ।
रतन टाटा का निधन
पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित रतन टाटा का पार्थिव शरीर नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में रखा गया है । यहां लोग शाम 4 बजे तक अंतिम दर्शन कर सकेंगे । शाम को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
रतन टाटा की 7 अक्टूबर को भी ICU में भर्ती किए जाने की खबर आई थी । हालांकि, उन्होंने ख़ुद इसका खंडन करते हुए कहा था कि वे ठीक हैं, रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे हैं । रतन टाटा के अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी हो रही है । उनके अंतिम दर्शन के लिए भीड़ जमा होने वाली है । रतन टाटा के अंतिम संस्कार में राजनेता से लेकर बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिलेगा । बताया जा रहा है कि अमित शाह, राहुल गांधी से लेकर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान तक शामिल होंगे ।
28 दिसंबर 1937 को पारसी फैमिली में जन्मे रतन टाटा का जीवन प्रेरणादायक रहा है । रतन टाटा अपने पीछे एक बहुत बड़ी विरासत छोड़ गए हैं । रतन टाटा ने कंपनी में कर्मचारी बनकर काम किया, तो दूसरी ओर अपने कारोबार से होने वाली आमदनी का 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा दान करके देश के सबसे बड़े दानवीरों में में शुमार रहे । यही नहीं उन्होंने अपनी काबिलियत की दम पर जिस बिजनेस को छुआ उसे सोना बना दिया और कई लोगों की किस्मत भी बदली दी ।
रतन टाटा एक बहुत बड़े बिजनेसमैन थे, और साथ ही लोगों की मदद करने में बहुत विश्वास रखते थे ।टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन से देश में शोक की लहर है । रतन टाटा का दुनिया से जाना भारत के लिए बहुत बड़ी क्षति है । राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक जताया है । वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने भी रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
अमिताभ बच्चन, सिम्मी ग्रेवाल, अजय देवगन, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, अनन्या पांडे, गौहर खान, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, रोहित शेट्टी, भूमि पेडनेकर, करण जौहर, सुष्मिता सेन, अर्जुन कपूर समेत कई सितारों ने रतन टाटा को नम आंखों से विदाई दी है । सभी ने रतन टाटा को देश का रियल हीरो बताया है ।
अमिताभ बच्चन ने दुख जताते हुए लिखा, “अभी रतन टाटा के निधन के बारे में पता चला… मैं बहुत देर तक काम करता रहा । एक युग समाप्त हो गया है । एक अत्यंत सम्मानित, विनम्र लेकिन दूरदर्शी नेता, जिनकी दृष्टि और संकल्प अद्वितीय थे । हमने उनके साथ कई शानदार पल बिताए, कई अभियानों के दौरान हम साथ-साथ शामिल रहे. मेरी प्रार्थनाएं ।”
T 5159(i) - .. just came to learn of the passing of Shri Ratan Tata .. was working very late ..
An era has ended .. a most respected , humble yet visionary leader of immense foresight and resolve ..
Spent some wonderful moments with him, during several Campaigns we were…
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 10, 2024
एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक जताया है । अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने इसे अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा विश्वास करना मुश्किल । सिमी ग्रेवाल और रतन टाटा की दोस्ती गहरी थी और इसका अंदाजा सिमी के सोशल पोस्ट से हो जाता है । कम शब्दों में उन्होंने दिल का दर्द जाहिर कर दिया है । उन्होंने लिखा है, “वो कह रहे हैं तुम नहीं रहे…विश्वास करना मुश्किल है…बहुत मुश्किल, अलविदा में दोस्त रतन टाटा”
अजय देवगन ने लिखा, “विजिनरी के निधन पर दुनिया में शोक है । रतन टाटा की लीगेसी जनरेशंस को हमेशा इंस्पायर करेगी । भारत में उनका योगदान कल्पना से परे है । सर की आत्मा को शांति मिले ।”
The world mourns the loss of a visionary. Ratan Tata's legacy will forever inspire generations. His contributions to India and beyond are immeasurable. We are deeply grateful. Rest in peace, Sir. ?
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 9, 2024
रणदीप हुड्डा ने लिखा- “इंडिया का सबसे अहम इंसान, अपनी अपार संपत्ति के लिए नहीं, लेकिन अपने वैल्यूज के लिए. कभी पैसों का दिखावा नहीं किया, लेकिन हमेशा स्टार रहे। उनकी जिंदगी हमेशा लोगों को इंस्पायर करेगी ।”
Deeply saddened by the passing of Mr. Ratan Tata.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 9, 2024
Through your kindness, you touched the lives of millions.
Your legacy of leadership and generosity will continue to inspire generations.
Thank you for your unmatched passion and dedication for everything you did for our country. You have been an inspiration to us all and will… pic.twitter.com/1JfSzHXqhG
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 9, 2024
A inspiration to many of us?? You will be greatly missed sir?#RatanTata pic.twitter.com/XPIt6LVsHG
— Nayanthara✨ (@NayantharaU) October 9, 2024
The Icon of leadership, philanthropy, and ethics!! His legacy will continue to inspire generations. India has lost a giant today. #RIPRatanTata #RatanTata pic.twitter.com/c6qaZ75ykh
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) October 9, 2024
असा माणूस पुन्हा होणे नाही. Deeply saddened to know that Shri #RatanTata ji is no more. Condolences to the family and loved ones. Rest In Glory Sir. ?? pic.twitter.com/ldThYxUwJz
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 9, 2024
India has lost a true visionary today. He was a beacon of integrity and compassion whose contributions went beyond business, impacting countless lives. May his soul find peace. ??✨ pic.twitter.com/myVODb9MtI
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) October 9, 2024
End of an era.
But the legacy is forever.
Farewell sir ??#RatanTata
— Nani (@NameisNani) October 10, 2024
A titan of industry, a heart of gold! Ratan Tata Ji's selfless philanthropy and visionary leadership have transformed countless lives. India owes him a debt of gratitude. May he rest in peace.
— Jr NTR (@tarak9999) October 10, 2024
Legends are born, and they live forever. It’s hard to imagine a day without using a TATA product… Ratan Tata’s legacy is woven into everyday life. If anyone will stand the test of time alongside the Panchabhootas, it’s him. ??
Thank you Sir for everything you’ve done for India…
— rajamouli ss (@ssrajamouli) October 10, 2024
Deeply saddened by the tragic news of Shri Ratan Tata. He upheld the values of integrity, grace, dignity through everything he did and was truly an icon and Taj of India. RIP Sir ?, You have touched so many lives ?
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) October 10, 2024