भारत के प्रतिष्ठित बिजनेसमैन और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार 9 अक्टूबर को देर रात करीब 11 बजे निधन हो गया । उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के चलते 86 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली । वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में एडमिट थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे ।

भारत के प्रतिष्ठित बिजनेसमैन रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन ; बॉलीवुड में शोक की लहर ; सेलेब्स ने बताया- ‘देश का असली रत्न’

रतन टाटा का निधन

पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित रतन टाटा का पार्थिव शरीर नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में रखा गया है । यहां लोग शाम 4 बजे तक अंतिम दर्शन कर सकेंगे । शाम को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।

रतन टाटा की 7 अक्टूबर को भी ICU में भर्ती किए जाने की खबर आई थी । हालांकि, उन्होंने ख़ुद इसका खंडन करते हुए कहा था कि वे ठीक हैं, रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे हैं । रतन टाटा के अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी हो रही है । उनके अंतिम दर्शन के लिए भीड़ जमा होने वाली है । रतन टाटा के अंतिम संस्कार में राजनेता से लेकर बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिलेगा । बताया जा रहा है कि अमित शाह, राहुल गांधी से लेकर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान तक शामिल होंगे ।

GZg-qC2aAAADx2O

28 दिसंबर 1937 को पारसी फैमिली में जन्मे रतन टाटा का जीवन प्रेरणादायक रहा है । रतन टाटा अपने पीछे एक बहुत बड़ी विरासत छोड़ गए हैं । रतन टाटा ने कंपनी में कर्मचारी बनकर काम किया, तो दूसरी ओर अपने कारोबार से होने वाली आमदनी का 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा दान करके देश के सबसे बड़े दानवीरों में में शुमार रहे । यही नहीं उन्होंने अपनी काबिलियत की दम पर जिस बिजनेस को छुआ उसे सोना बना दिया और कई लोगों की किस्मत भी बदली दी ।

रतन टाटा एक बहुत बड़े बिजनेसमैन थे, और साथ ही लोगों की मदद करने में बहुत विश्वास रखते थे ।टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन से देश में शोक की लहर है । रतन टाटा का दुनिया से जाना भारत के लिए बहुत बड़ी क्षति है । राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक जताया है । वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने भी रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

अमिताभ बच्चन, सिम्मी ग्रेवाल, अजय देवगन, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, अनन्या पांडे, गौहर खान, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, रोहित शेट्टी, भूमि पेडनेकर, करण जौहर, सुष्मिता सेन, अर्जुन कपूर समेत कई सितारों ने रतन टाटा को नम आंखों से विदाई दी है । सभी ने रतन टाटा को देश का रियल हीरो बताया है ।

अमिताभ बच्चन ने दुख जताते हुए लिखा, “अभी रतन टाटा के निधन के बारे में पता चला… मैं बहुत देर तक काम करता रहा । एक युग समाप्त हो गया है । एक अत्यंत सम्मानित, विनम्र लेकिन दूरदर्शी नेता, जिनकी दृष्टि और संकल्प अद्वितीय थे ।  हमने उनके साथ कई शानदार पल बिताए, कई अभियानों के दौरान हम साथ-साथ शामिल रहे. मेरी प्रार्थनाएं ।”

एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक जताया है । अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने इसे अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा विश्वास करना मुश्किल । सिमी ग्रेवाल और रतन टाटा की दोस्ती गहरी थी और इसका अंदाजा सिमी के सोशल पोस्ट से हो जाता है । कम शब्दों में उन्होंने दिल का दर्द जाहिर कर दिया है । उन्होंने लिखा है, “वो कह रहे हैं तुम नहीं रहे…विश्वास करना मुश्किल है…बहुत मुश्किल, अलविदा में दोस्त रतन टाटा”

 

अजय देवगन ने लिखा, “विजिनरी के निधन पर दुनिया में शोक है । रतन टाटा की लीगेसी जनरेशंस को हमेशा इंस्पायर करेगी । भारत में उनका योगदान कल्पना से परे है । सर की आत्मा को शांति मिले ।”

रणदीप हुड्डा ने लिखा- “इंडिया का सबसे अहम इंसान, अपनी अपार संपत्ति के लिए नहीं, लेकिन अपने वैल्यूज के लिए. कभी पैसों का दिखावा नहीं किया, लेकिन हमेशा स्टार रहे।  उनकी जिंदगी हमेशा लोगों को इंस्पायर करेगी ।”