आज यानी 1 अक्टूबर, 2022 से टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 16 की शुरुआत हो जाएगी । सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाले यह शो अपने कंटेंट, शो में शामिल होने वाले प्रतियोगी और उनके ड्रामों और अप्रत्याशित मनोररंजन के कारण शुरुआत से ही चर्चा में बना रहता है । बिग बॉस लवर्स को इस शो का बेसब्री से इंतज़ार रहता है । इसलिए शो शुरू होने से पहले हम आपके लिए लेकर आए हैं बिग बॉस हाउस के अंदर की तस्वीरें । इस बार बिग बॉस का घर सर्कस की थीम पर बनाया गया है ।

WhatsApp-Image-2022-10-01-at-10.32.47-2

आज से होगी बिग बॉस 16 की शुरुआत

सर्कस थीम वाला बिग बॉस हाउस देखने में काफी रंगीन और मजेदार लग रहा है । बीबी हाउस में एंट्रेस यानी एंट्री गेट से ही सर्कस थीम शुरू हो जाती है । कंटेस्टेंट्स के लड़ाई-झगड़े और प्यार मोहब्बत के अलावा जो चीज़ दिलचस्प है, वो बिग बॉस का घर है । इस वर्ष इस घर को ओमंग कुमार ने डिज़ाइन किया है । ओमंग और उनकी पत्नी वनिता ने घर में चटकदार रंग के साथ सर्कस में होने वाली हर एक चीज़ का उपयोग किया है । इस घर में तरह-तरह के शीशे हैं, अतरंगी टेबल और जेल को मौत के कुएं के रूप में डिज़ाइन किया है, जिसके रिंगमास्टर बिग बॉस होंगे ।

WhatsApp-Image-2022-10-01-at-10.32.54

घर के बाहर लिखा हुआ भी नजर आ रहा है किवेलकम टू द सर्कस’ (Welcome to the circus)। घर को वाइब्रेंट रंगों के साथ सजाया गया है । सर्कस के जैसे ही घर को लाल और गोल्डन के रंगों की थीम है । घर में कई-कई जगहों पर बड़े-बड़े मास्क भी नजर आ रहे हैं। यही नहीं सर्कस में दिखाई देने वाले जोकर की झलक भी घर में देखने को मिल रही है । 

कैप्टन का लग्ज़री कमरा

WhatsApp-Image-2022-10-01-at-10.32.56

WhatsApp-Image-2022-10-01-at-10.32.52

ये कमरा बिग बॉस 16 के कप्तान का होगा । इस वर्ष भी घर के कप्तान के लिए कमरे में खाने-पीने का सामान, आरामदायक बिस्तर और जकूज़ी (नहाने का टब) होगा । 

बेडरूम

WhatsApp-Image-2022-10-01-at-10.32.49

WhatsApp-Image-2022-10-01-at-10.32.54-2

पहली बार शो में 4 बेडरूम देखने को मिलने वाला है । जिनके अलग-अलग नाम भी रखे गए हैं, जैसे- फायर रूम, ब्लैक एंड व्हाउट रूम, कार्ड्स रूम और विंटेज रूम । लिविंग एरिया में टीवी लगा हुआ है जहां से सलमान कंटेस्टेंट्स से बातचीत करते हैं । घर का हर कोना सर्कस की याद दिलाता है ।

 पॉपुलर स्पॉट किचन

WhatsApp-Image-2022-10-01-at-10.32.47

बिग बॉस का सबसे पॉपुलर स्पॉट है किचन, जहां बिग बॉस के इतिहास की कई बड़ी लड़ाइयां हुई हैं और ये कहना गलत नहीं होगा कि शो का विनर बनने में किचन भी काफी अहम रोल प्ले करता है । इस बार बिग बॉस 16 के किचन को ट्राइबल लुक में बनाया गया है ।

WhatsApp-Image-2022-10-01-at-10.32.53-1

बिग बॉस 16 का बाथरूम इस बार सर्कस के टेंट की तरह बनाया गया है, जिसे सफ़ेद और गुलाबी रंग में रंगा गया है । डिज़ाइनर ने इसे और भी ख़ूबसूरत बनाने के लिए इसमें अलग-अलग तरीक़े के शीशे लगाए हैं ।

मौत का कुँआ

WhatsApp-Image-2022-10-01-at-10.32.50

शो के इस नए घर के गार्डन एरिया में जोकर के चेहरे और सर्कस का माहौल नजर आ रहा है । साथ ही गार्डन में सभी प्रतिभागियो के लिए जिम और पूल एरिया के साथ ही एक शानदार स्विमिंग पूल भी बनाया गया है ।

WhatsApp-Image-2022-10-01-at-10.32.55-1

WhatsApp-Image-2022-10-01-at-10.32.52-2

बिग बॉस हाउस में इस बार डाइनिंग एरिया भी काफी खूबसूरत बनाया गया है । घर को शानदार बनाने के लिए कई नए एलिमेंट्स भी जोड़े गए हैं । बिग बॉस हाउस में इस बार 98 कैमरे लगे हैं जो 24*7 सभी कंटेस्टेंटे पर नजर रेखेंगे ।

WhatsApp-Image-2022-10-01-at-10.32.45

WhatsApp-Image-2022-10-01-at-10.32.46

WhatsApp-Image-2022-10-01-at-10.32.49-1

WhatsApp-Image-2022-10-01-at-10.32.51-1

WhatsApp-Image-2022-10-01-at-10.32.50-1

WhatsApp-Image-2022-10-01-at-10.32.54-1

WhatsApp-Image-2022-10-01-at-10.32.56-1

WhatsApp-Image-2022-10-01-at-10.32.56-2

WhatsApp-Image-2022-10-01-at-10.32.52-1

WhatsApp-Image-2022-10-01-at-10.32.45