अपने बेमिसाल अभिनय से दर्शको का दिल जीतने वाले आयुष्मान खुराना के लिए कल यानी 9 अगस्त का दिन बहुत बड़ा साबित हुआ क्योंकि कल उन्हें अपनी बेहतरीन फ़िल्म अंधाधुन के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया । बता दें कि कल 66वें नेशनल अवॉर्ड्स का ऐलान हुआ जिसमें आयुष्मान खुराना को उनकी फ़िल्म अंधाधुन के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला वहीं एंटरटेनमेंट करने वाली बेस्ट लोकप्रिय फ़िल्म की श्रेणी में उनकी फ़िल्म बधाई हो ने बाजी मारी । आयुष्मान के साथ बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड विकी कौशल को भी उनकी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए मिला ।

‘नेशनल अवॉर्ड विनर’ आयुष्मान खुराना ने अपनी संघर्षपूर्ण जर्नी को कविता में किया बयां

आयुष्मान खुराना को मिला नेशनल अवॉर्ड

अपनी इस शानदार जीत पर आयुष्मान की खुशी से झूम उठे । अपनी जीत की खुशी को फ़ैंस के साथ शेयर करते हुए आयुष्मान ने कहा कि, 'नेशनल अवॉर्ड्स जीतना किसी के लिए भी सही में बहुत गर्व की बात है । एक आर्टिस्ट के तौर पर मैंने हमेशा ऐसे कंटेंट को बढ़ावा दिया है जो अलग से उभरकर सामने आए । आज मिला सम्मान मेरी कड़ी मेहनत, मेरे विश्वास, मेरे फिल्मी सफर और मैं एक्टर क्यों बना इन सभी बातों की मान्यता को दर्शाता है ।

मेरी जीत से बढ़कर मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी दोनों फिल्मों- बधाई हो और अंधाधुन ने प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड्स जीते हैं. इससे ये साबित होता है कि हमारे देश की जनता ऐसा सिनेमा देखना चाहती है, जो उनका मनोरंजन करे, जिसे वे पसंद कर सकें और चर्चा कर सकें । मैं श्रीराम राघवन के इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं और अपने डायरेक्टर की प्रतिभा के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं । एक आर्टिस्ट के तौर पर अंधाधुन ने मुझे चैलेंज किया था और मुझे पूरा विश्वास है कि इसने मुझे एक बेहतर एक्टर बनाया है ।'

यह भी पढ़ें : National Film Awards 2019: 66वें नेशनल अवॉर्ड्स में छाई अंधाधुन-पद्मावत, आयुष्मान खुराना और विकी कौशल बने 'बेस्ट एक्टर' तो 'बेस्ट फ़िल्म' बनी अंधाधुन

नेशनल अवॉर्ड विजेता आयुष्मान के लिए इस मुकाम पर आना कोई आसान नहीं था उन्होंने यहां तक आने के लिए कई तरह के संघर्ष किए है । और इसकी एक छोटी सी झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाली कविता में बयां की है ।

आप भी पढ़िए आयुष्मान की ये दिल को छू लेने वाली कविता:-

जब पहली दफ़ा आया था मुंबई, तब भी हो रही थी बारिश

आज भी बरखा बहार है

यहां की भीड़ की तरह सपने थे आंखों में हजार

आज भी उमंगे तेजतर्रार हैं

मां बाप ने नाम आंखों से दिया था मुझे परवाज़

आज भी उनकी फ़िक्र बरकरार है

सेकेंड क्लास स्लीपर में आया था इस शहर में दोस्तों के साथ

आज भी उसी सफ़र का खुमार है

उठ कर गिरा, गिर कर उठा, चला, उड़ा

आज उन्हीं ठोकरों की खातिर, मेरे हक में राष्ट्रीय पुरस्कार है

View this post on Instagram

#NationalAward #66thNationalAwards

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

अपनी जीत पर आयुष्मान ने ट्वीट कर विकी कौशल को भी उनकी जीत की बधाई दी और लिखा, 'एक नेशनल अवॉर्ड जीतना बहुत खुशी की बात है. मैं खुद को मिले प्यार के लिए सभी का आभारी हूं. साथ ही मेरे भाई विक्की कौशल को ढेरों बधाई.'