सेल्फी के गाने 'कुड़िये नी तेरी' में अक्षय कुमार के लुक को सराह रहा है । लाल जैकेट, फ़िट बॉडी और शानदार स्वैग को देख फ़ैंस अक्षय कुमार के स्टाइल स्टेटमेंट के क़ायल हो गए हैं । 55 साल की उम्र अक्षय कुमार का ये रॉकस्टार लुक देख हर कोई हैरान है । लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की अपने इस रॉकस्टार लुक को काफ़ी हद तक अक्षय कुमार ने स्टाइल किया है ।
सेल्फी में अक्षय कुमार
सेल्फी के गाने 'कुड़िये नी तेरी' गाने के लिए अक्षय खुद अपने स्टाइलिस्ट के साथ अपने कपड़ों की शॉपिंग करने गए थे । अभिनेता लंदन में छुट्टियां मना रहे थे और तभी वह अपने स्टाइलिस्ट के साथ शॉपिंग करने पहुंचे । अब कोई निश्चित रूप से कह सकता है, उन्हें फ़ैशन की भी अच्छी समझ है।
सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का हिंदी रीमेक है । राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में अक्षय के साथ इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरूचा भी लीड रोल में नज़र आएंगे । फिल्म के गाने ‘मैं खिलाड़ी’ को सलमान खान, टाइगर श्रॉफ समेत कई लोगों ने पहले ही पसंद कर लिया है और अब सभी को फ़िल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार है ।