जल संरक्षण में आमिर खान और किरण राव के 'पानी फाउंडेशन' द्वारा किए गए उल्लेखनीय काम को मान्यता देते हुए, जल शक्ति मंत्रालय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एनजीओ के प्रयासों की सराहना की है। मंत्रालय के सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा गया,“आज हम पानी फाउंडेशन का जश्न मना रहे हैं, जिसकी स्थापना प्रसिद्ध अभिनेता श्री आमिर खान और उनकी पत्नी श्रीमती किरण राव ने की थी । यह एनजीओ महाराष्ट्र के क्षेत्रों को सूखे से समृद्धि में बदल रहा है । 'सत्यमेव जयते वॉटर कप’ एनजीओ द्वारा एक सराहनीय पहल थी । #CelebratingNGO”

महाराष्ट्र को सूखा मुक्त बनाने के लिए आमिर खान के ‘पानी फाउंडेशन’ मिशन की मेहनत रंग लाई, जल शक्ति मंत्रालय ने की प्रशंसा

आमिर खान ने आभार जताया

इस मान्यता और उत्साहजनक शब्दों को संबोधित करते हुए, सुपरस्टार आमिर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक हार्दिक नोट साझा किया है, जिसमें अभिनेता ने मंत्रालय को धन्यवाद कहा है । आमिर लिखते हैं, “किरण और मैं हमारे प्रयासों को स्वीकार करने के लिए, पानी फाउंडेशन के प्रत्येक सदस्य की ओर से जल शक्ति मंत्रालय को धन्यवाद देना चाहेंगे । महाराष्ट्र में सूखे के खिलाफ लोगों के आंदोलन को हाईलाइट करने के लिए धन्यवाद। यह हमारे डोनर और इस प्रयास में योगदान देने वाले प्रत्येक महाराष्ट्रीयन के सहयोग के बिना संभव नहीं था जो इस यात्रा का एक हिस्सा रहे हैं । आपके विनम्र शब्दों ने हमें आशा और शक्ति से भर दिया है । हम अपने प्रयासों में निरंतर बने हुए हैं और महाराष्ट्र में हजारों जल हीरों के साथ काम करते हुए अभिभूत महसूस कर रहे हैं । धन्यवाद”

आमिर ने अपने फाउंडेशन के माध्यम से पानी के संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाई है । वह महाराष्ट्र को सूखा मुक्त बनाने के लिए "पानी फाउंडेशन" मिशन के लिए अपनी ओर से हर संभव कोशिश कर रहे हैं। यह फाउंडेशन महाराष्ट्र के गांवों में जल संरक्षण और वाटरशेड प्रबंधन की दिशा में काम करता है ।

View this post on Instagram

Kiran and I would like to thank the Ministry of Jal Shakti, on behalf of every member of Paani Foundation, for acknowledging our efforts ?. Thank you for highlighting this people's movement against drought in Maharashtra. This would not be possible without the support of our donors, and every Maharashtrian who has contributed to this effort, and has been a part of this journey ?. Your kind words fill us with hope and strength. We remain steadfast in our efforts, and are humbled to be working alongside thousands of water heroes in Maharashtra. Thank you ? #Repost @ministry_of_jal_shakti • • • • • • Today we celebrate Paani Foundation, founded by renowned actor Sh. Amir Khan and his wife Smt. Kiran Rao. This NGO has been transforming regions of Maharashtra from drought to prosperity. 'Satyamev Jayate Water Cup' was an applauding initiative by the NGO. #celebratingngo

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

सुपरस्टार फ़िलहाल अपनी बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ करीना कपूर खान नज़र आएंगी और यह फ़िल्म क्रिसमस 2021 में रिलीज़ की जाएगी ।