अजय देवगन जल्द ही अपनी आगामी ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फ़िल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे । यह फ़िल्म अजय देवगन के लिए बेहद खास है इसलिए वह इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर इसलिए भी खास है क्योंकि ये अजय देवगन की 100वीं फ़िल्म है ।

Tanhaji - The Unsung Warrior: अजय देवगन ने फ़िल्म को विवाद से बचाने के लिए मराठा झंडे से हटाया ‘ओम’ शब्द

अजय देवगन ने फ़िल्म में किया बदलाव

इस फ़िल्म में अजय एक मराठी यौद्धा तानाजी मालुसरे के किरदार में नजर आएंगे । और क्योंकि ये एक ऐतिहासिक फ़िल्म है इसलिए अजय व मेकर्स इसे हर तरह के विवाद से दूर रखना चाहते हैं और इसलिए हाल ही में इसमें एक बदलाव किया गया । फ़िल्म में दिखाए गए मराठा झंडे में ‘ओम’ लिखा हुआ था । फ़िल्म किसी विवाद में न पड़ जाए इसलिए अजय और मेकर्स ने इसे फ़ाइनल एडिट में हटाने का फ़ैसला किया है । क्योंकि इतिहासकारों ने इस पर आपत्ति जताए जाने का संकेत दिया ।

यह भी पढ़ें : Tanhaji - The Unsung Warrior: अजय देवगन की तानाजी अब हिंदी के साथ-साथ मराठी में भी होगी रिलीज

ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में मराठा-मुगलों के बीच की जंग को दिखाया जाएगा । इसमें अजय के साथ काजोल और सैफ अली खान भी अहम रोल में दिखाई देंगे । यह फ़िल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी ।