सलमान खान जल्द ही अली अब्बास जफ़र द्दारा निर्देशित फ़िल्म भारत में पांच अलग-अलग अवतार में नजर आएंगे । क्योंकि सलमान खान की फ़िल्म भारत को रिलीज होने में महज 4 महीने बाकी है ऐसे में फ़िल्म की टीम पूरे जी-जान से फ़िल्म की शूटिंग पूरी करने में जुटी हुई है । सलमान खान ने भी अपना पूरा समय भारत को देने का फ़ैसला किया और इसलिए उन्होंने अब अपना घर छोड़कर फ़िल्मसिटी में बसने का फ़ैसला किया है ताकि वो फ़िल्म की शूटिंग को अपना पूरा समय दे पाएं ।
इस वजह से सलमान खान ने फ़िल्मसिटी में रहने का फ़ैसला किया
मुंबई के गोरेगांव में स्थित फ़िल्मसिटी में इन दिनों भारत का सेट तैयार किया गया है । और इसी के साथ-साथ सलमान के लिए भी 10,000 स्क्वायर फ़ुट का एक घर बनाया है जिसमें एक इन-हाउस जिम भी बनाया गया है ताकि यहां रहकर सलमान भारत की शूटिंग को अपना पूरा समय दे पाएं । बता दें कि सलमान का घर बांद्रा में है और गोरेगांव, फ़िल्मसिटी तक आने में उन्हें सख्त ट्रैफ़िक का सामना करना होता है जिसमें उनका बहुत समय चला जाता है । इसलिए उन्होंने इस परेशानी से बचने के लिए फ़िल्मसिटी में रहना पसंद किया है । सलमान बिना किसी परेशानी के भारत को समर्पित होना चाहते है । अली की इस फ़िल्म में सलमान के किरदार का नाम भारत होता है ।
यह भी पढ़ें : CONFIRMED! सूरज बड़जात्या के लिए 'प्रेम' बनकर फ़िर लौटेंगे सलमान खान
हाल ही में फ़िल्म का टीजर रिलीज हुआ जिसमें सलमान के पांचों अवतारों की एक छोटी सी झलक देखने को मिली थी । सभी ने टीजर को बहुत सराहा था और अब सभी फ़िल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है । इस फ़िल्म में सलमान 18 साल से लेकर 60 साल तक के किरदार में नजर आएंगे । अली अब्बास जफ़र की इस फ़िल्म में सलमान के साथ एक बार फ़िर कैटरीना कैफ़ की जोड़ी बनेगी । यह फ़िल्म ईद के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।