कोरोना संकट में सलमान खान दिल खोलकर लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं । कोरोना निपटने के लिए कई राहत कोष और जरूरतमंद लोगों को आर्थिक और खाने-पीने-राशन की मदद देने के बाद एक बार फ़िर सलमान खान मदद के लिए आगे आए हैं । इस बार सलमान खान ने मुंबई के फ्रंट लाइन योद्धाओं के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है ।

सलमान खान अब फ्रंट लाइन वॉरियर्स की मदद के लिए आगे आए, मुंबई पुलिस को डोनेट किए हैंड सैनिटाइजर

सलमान खान ने रखा मुंबई पुलिस का ख्याल

सलमान, जिसने हाल ही में एक पर्सनल केअर ब्रांड FRSH लॉन्च किया था, ने मुंबई पुलिस विभाग को FRSH ब्रांड के हैंड सैनिटाइज़र डोनेट किए हैं । अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा में मुस्तैदी से डटे मुंबई पुलिस भी सलमान से ये मदद पाकर बेहद खुश हैं ।

यह भी पढ़ें : सलमान खान ने गरीबों की ईद को भी बनाया मीठा, 5 हजार परिवारों के लिए किया खाने-पीने का इंतजाम

युवा सेना के सदस्य राहुल कनाल ने सलमान की उदारता की सोशल मीडिया पर सराहना की है और कोरोना वॉरियर्स की मदद करने के लिए धन्यवाद भी किया है । सलमान की उदारता और स्थिति के बारे में उनकी जागरूकता ने एक बार फिर प्रशंसकों का दिल जीत लिया है और अभिनेता के इस सराहनीय कदम की खूब तारीफ़ कर रहे है । बता दें, सलमान इन दिनों अपने पनवेल फार्महाउस में हैं ।