रीमेक बनाने के इस ट्रेंड में महेश भट्ट की प्रशंसित फ़िल्म अर्थ का भी रीमेक प्लान किया गया था । अर्थ के रीमेक को एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं रेवती डायरेक्ट करने वाली थी । और इस फ़िल्म में स्वरा भास्कर शबाना आज़मी का रोल प्ले करने वाली थी । हालांकि 2019 में फ़ेनफ़ेयर में अर्थ के रीमेक को अनाउंस भी किया गया था लेकिन तब से इस फ़िल्म को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई ।
महेश भट्ट की अर्थ
हर तरह के किरदार से प्रभावित करने वाली शबाना आज़मी ने अर्थ में जो भूमिका निभाई वह एक त्यागी हुई पत्नी की है । इस किरदार को शबाना आज़मी ने बखूबी निभाया । शबाना काफी हद तक स्वीकार करती हैं कि उस भूमिका ने उनके करियर को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया ।
लेकिन अब ऐसा लगता है कि, अर्थ के रीमेक का प्लान ड्रॉप कर दिया गया है । इस बारें में रेवती ने कहा, “अर्थ का रीमेक बनाने के लिए सही एक्टर्स नहीं मिले । इसलिए मैंने अभी के लिए इसे पोस्टपोन कर दिया । हम असल में इस विषय को एक नया टेक दे रहे हैं, एक ऐसा विचार जो ऑरिजनल फ़िल्म में एक्सप्लोर नहीं किया गया हो । मैं कंप्लीट रीमेक नहीं करना चाहती । मैं किरदारों को एक अलग दिशा में ले जाना चाहती थी ।”
संयोग से, रेवती ने अर्थ के तमिल संस्करण, बालू महेंद्र की मारपुडियाम में शबाना की भूमिका निभाई थी ।