यदि आप दिल्ली या उत्तर प्रदेश से हैं और आप थिएटर टिकट बुकिंग वेबसाइटों को देखेंगे तो आप ये देखकर हैरान हो जाएंगे कि, यहां पर मरजावां और Jumanji: The Next Level कई थिएटर्स में फ़िर से दिखाई जा रही है । ये पुरानी फ़िल्में अभी तक थिएटर में इसलिए चल रही हैं क्योंकि दिल्ली-यूपी क्षेत्र के कई सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स थिएटर्स मालिकों ने इस हफ़्ते रिलीज हुई सबसे बड़ी रिलीज बागी 3 को थिएटर में नहीं लगाने का फ़ैसला किया है । यह फ़िल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्दारा बनाई गई है । अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम भी फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्दारा बनाई जा रही है और यह ईद 2020 में रिलीज होने के लिए तैयार है । इस फ़िल्म का बॉक्सऑफ़िस मुकाबला सलमान खान की राधे-योर मोस्ट वॉंटेड भाई के साथ होगा ।

राधे और लक्ष्मी बम की बॉक्सऑफ़िस फ़ाइट अब और उलझ गई, दिल्ली के नाराज थिएटर मालिक बोले,'आपने हमारी होली खराब की, अब हम आपकी ईद खराब करेंगे'

लक्ष्मी बम, राधे की बीच फ़ंसी बागी 3

दिल्ली-यूपी के लगभग 50 सिंगल स्क्रीन सिनेमा और कई मल्टीप्लेक्स का नियंत्रंण एसएस सिनेमा के पास है और फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने एसएस सिनेमा को ऑफ़र दिया कि यदि वे चाहते हैं कि बागी 3 उनके सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में रिलीज हो तो इसके लिए उन्हें ईद पर रिलीज होने वाली अक्षय की लक्ष्म्मी बम को 4 शो देने होंगे । जबकि इस दौरान बॉक्सऑफ़िस पर एक और बड़ी फ़िल्म रिलीज होने जा रही है और वो सलमान खान की राधे ।

लेकिन फॉक्स स्टार स्टूडियोज के इस ऑफ़र को एसएस सिनेमा ने ठुकरा दिया । क्योंकि उन्हें लगा कि यदि उन्हें लक्ष्मी बम नहीं मिली तो क्या उनके पास इस दौरान एक और बड़ी फ़िल्म है वो भी सलमान खान की । बेशक बागी 3 की रिलीज उन्हें अपने थिएटर में नहीं मिली जिससे उन्हें होली पर भारी नुकसान हुआ लेकिन वह एक मजबूत संदेश देना चाहते थे ।

नाम न छापने की शर्त पर दिल्ली-यूपी क्षेत्र के एक इग्ज़िबिटर ने कहा कि, ''इग्ज़िबिटर्स ऐसी ब्लैकमेलिंग से अब तंग आ चुके है । हम इग्ज़िबिटर्स समझते हैं कि दोनों ही फ़िल्में बहुप्रतिक्षित हैं और बड़ी संख्या में दर्शक जुटाने का दम रखती है इसलिए वह अक्षय की लक्ष्मी बम और सलमान की राधे को दो-दो शो देने का फ़ैसला किया है । लेकिन हम सिर्फ़ लक्ष्मी बम को तो चारों शो नहीं दे सकते है । हम सभी राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई को दिखाना चाहते हैं और सिर्फ इतना ही नहीं, हम इस लड़ाई में और अधिक इग्ज़िबिटर्स को लाने की योजना भी बना रहे हैं ।"

क्या हो, अगर फॉक्स स्टार स्टूडियोज अपने ऑफ़र में कुछ बदलाव कर दे और बागी 3 को सिंगल स्क्रीन्स पर वीकडेज में रिलीज करवा दे ? तो क्या वहां के थिएटर मालिक भी अपना फ़ैसला बदल देंगे । इस पर इग्ज़िबिटर ने गुस्से में कहा, ''कोई चांस ही नहीं है । हम फॉक्स स्टार स्टूडियोज को सिर्फ़ ये बताना चाहते हैं कि,आपने हमारी होली खराब की, अब हम आपकी ईद खराब करेंगे ।''

यह भी पढ़ें : Radhe vs Laxmmi Bomb: ईद 2020 में अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम से भिड़ने पर सलमान खान कुछ ऐसा सोचते हैं

ट्रेड इस बात को लेकर चिंतिंत है कि इस तरह के झगड़े देश के अन्य हिस्सों में भी देखे जा सकते हैं । इस बारें में ट्रेड सूत्र ने कहा कि,“इस तरह के झगड़े आखिर में फिल्मों के व्यवसाय को नुकसान पहुंचाएंगे । न केवल लक्ष्मी बम और राधे बल्कि बागी 3 भी । इसके अलावा यह भी महत्वपूर्ण है कि, सभी प्लेयर एक साथ आए और कोई भी अनुचित प्रतिस्पर्धा न करें ।''