बॉलीवुड में नेपोटिज़्म को बढ़ावा देने का आरोप झेल चुके दिग्गज फ़िल्ममेकर करण जौहर ने न केवल अच्छे फ़िल्ममेकर हैं बल्कि फ़िल्म इंडस्ट्री से परे एक अच्छे फ़िलोसफ़र और दोस्त भी है । करण जौहर की फ़िल्म में काम करने का हर किसी का सपना होता है क्योंकि इतिहास गवाह है कि उनकी फ़िल्मों से डेब्यू करने वाले कलाकारों ने बॉलीवुड में काफ़ी अच्छा नाम कमाया है । हाल ही में करण जौहर ने इस राज से पर्दा उठाया है कि एक अच्छा कलाकार कैसे बनते है और इसके लिए क्या फ़ैक्टर जरूरी है । करण ने बताया कि अच्छे अभिनेता के पास टूटा दिल जरूर होना चाहिए क्योंकि तभी वह पर्दे पर शिद्दत के साथ बेहतर ढंग से अभिनय कर सकता है ।
लव गुरू करण जौहर ने बताया हीरो बनने के लिए टूटा दिल जरूरी
जैसा की सभी को पता है कि करण इश्क 104.8 एफएम पर एक रेडियो शो, 'कॉलिंग करण' में लव गुरु की भूमिका निभाते है । इस दौरान करण लोगों के रिलेशनशिप में आई मुश्किलों के बारें में सुझाव देते है । हाल ही में इस शो का दूसरा सीजन लॉंच हुआ । और अपने आगामी रेडियो शो 'कॉलिंग करण सीजन-2' के लिए तैयार करण ने लॉन्च के मौके पर प्यार और रिश्तों के बारे में खुलकर बात की साथ ही ये भी बताया कि एक अच्छा कलाकार कैसे बना जाता है ।
करण ने कहा कि, "मुझे लगता है कि जिन लोगों का प्यार में दिल नहीं टूटा है, वह उस तरह से अभिनय नहीं कर पाएंगे जैसे उन्हें करने की जरूरत होगी । अगर आप एक अच्छे अभिनेता हैं तो फिर आपके पास टूटा दिल जरूर होना चाहिए । इसके बिना कैमरे के सामने निश्चित भावनाओं के साथ अभिनय करना संभव नहीं होगा ।"
कुछ कुछ होता है, कल हो ना हो और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फ़िल्में बनाने वाले करण ने कहा कि, "कभी-कभी आपकी आंखें आपके दिल की कहानी कह जाती हैं, कई लोग हैं जिनकी आंखों से यह भावनाएं जाहिर होती हैं, वे अपनी जिंदगी में इस सफर से गुजरे होते हैं ।"
यह भी पढ़ें : WOAH! करण जौहर अपने 'भाई' शाहरुख खान के लिए फ़िर से बनाएंगे फ़िल्म ?
आपको बता दें कि करण अपने टॉक शो कॉफ़ी विद करण से काफ़ी चर्चा में रहते है । इस शो में करण की होस्टिंग का हर कोई दिवाना है ।