जैसा की उम्मीद थी, शाहरुख खान की जवान ने अपनी रिलीज के साथ ही रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है । 7 सितंबर को बड़े पैमाने पर थिएटर में रिलीज हुई एटली कुमार निर्देशित जवान को न केवल फ़िल्म क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों ने भी खूब सराहा । नतीजतन जवान अपनी रिलीज़ के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब हो पाई । जवान ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को धुंआ-धुंआ करना शुरू कर दिया है । एक ही साल में दूसरी बार शाहरुख की फिल्म, हिंदी सिनेमा के लिए सबसे बड़ा दिन लेकर आई है ।

Jawan Box Office: शाहरुख खान की जवान ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड्स और सेट किया नया बेंचमार्क ; ओपनिंग डे कलेक्शन में पठान, केजीएफ़ 2 को भी छोड़ा पीछे

रिकॉर्ड के साथ की शाहरुख खान की जवान ने अपनी ओपनिंग

शाहरुख की जवान ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर क़रीब 65.50 करोड़ का कलेक्शन किया । जवान अपनी रिलीज़ के पहले दिन क़रीब 65.50 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब हुई जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है । दिलचस्प बात ये है कि, जवान के फ़र्स्ट डे कलेक्शन ने शाहरुख की ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्म पठान के फ़र्स्ट डे कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है । हिंदी वर्जन की बात करें तो जवान के ओपनिंग डे कलेक्शन ने कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्म के फ़र्स्ट डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है ।

सबसे ज्यादा फ़र्स्ट डे कलेक्शन करने वाली फ़िल्में-

जवान - 65.50 करोड़ रू

पठान – 55 करोड़ रू

केजीएफ़ 2 - 53.95 करोड़ रू

वॉर -  51.60 करोड़ रू

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान -  50.75 करोड़ रू

हैप्पी न्यू ईयर - 44.97 करोड़ रू

भारत -  42.30 करोड़ रू

बाहुबली 2 -  41 करोड़ रू

प्रेम रतन धन पायो - 40.35 करोड़ रू

ग़दर 2 - 40.10 करोड़ रू

अभी तो शुरुआत है, जवान की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आना अभी बाक़ी है । उम्मीद जताई जा रही है की, अपने फ़र्स्ट वीकेंड में जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कई रिकॉर्ड्स को तोड़ देगा । दर्शकों में जवान को लेकर ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिल रहा है ।