बीते हफ़्ते ही हमने बताया था कि कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फ़िल्म शहजादा में अपने फ़ेवरेट सलमान खान को स्पेशल अंदाज़ में ट्रिब्यूट देने वाले हैं । शहजादा में कार्तिक सलमान की फ़िल्म रेडी का गाने 'कैरेक्टर ढीला है' के नए वर्जन पर थिरकते हुए नज़र आएंगे । तो अब इस गाने को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि मुंबई के मलाड के मड आइलैंड में शूट हुआ 'कैरेक्टर ढीला है 2.0' अब रिलीज़ के लिए तैयार है । हमने सुना है की कार्तिक आर्यन स्टारर 'कैरेक्टर ढीला है 2.0' कल यानि 9 फ़रवरी को रिलीज़ किया जाएगा ।

e173a38c-4170-4b87-92a8-daafdddd02b7

कार्तिक आर्यन का 'कैरेक्टर ढीला है 2.0'

विश्वस्त सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “कार्तिक, जो शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के सिनेमा को देखकर बड़े हुए हैं, पूरी तरह से बॉलीवुड फ्रीक हैं । कार्तिक इस बात को लेकर बहुत खुश हैं कि वह तीनों बड़े खानों के साथ एक ही फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं । वहीं कार्तिक अपने आदर्श एक्टर्स को अपने अंदाज़ में ट्रिब्यूट देना चाहते हैं ।  ऐसे में कार्तिक और उनके निर्देशक, रोहित धवन का मानना है कि सलमान खान की 2011 की रिलीज़ रेडी की तरह शहज़ादा एक कंप्लीट फ़ैमिली फ़िल्म है । इसलिए शहजादा में सलमान की फ़िल्म रेडी का गाना 'कैरेक्टर ढीला है' का नया वर्जन देखने को मिलेगा । 'कैरेक्टर ढीला है 2.0' में कार्तिक भूल भूलैया 2 के टाइटल ट्रेक की तरह ही थिरकते हुए नज़र आएंगे । यह गाना 9 फरवरी को दोपहर 2 बजे रिलीज होगा ।

कल रिलीज़ होने वाले शहजादा के गाने 'कैरेक्टर ढीला है 2.0' की एक छोटी सी झलक मेकर्स ने दिखा दी है । मेकर्स को उम्मीद है की यह फ़िल्म को एक नई हाईप देगा ।

शहजादा में कार्तिक के साथ कृति सेनन, परेश रावल और मनीषा कोईराला भी नजर आएंगी । रोहित धवन निर्देशित यह फ़िल्म अब 17 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।