बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भारत की पहली अंतरिक्ष फ़िल्म कही जाने वाली आगामी फ़िल्म मिशन मंगल में नजर आने वाले है । फॉक्स स्टार स्टूडियोज और अक्षय की होम प्रोडक्शन केप ऑफ गुड फिल्म्स द्दारा संयुक्त रूप से बनाई जा रही इस फ़िल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे । इतना ही नहीं फोक्स स्टार स्टूडियो और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने एक साथ तीन फिल्मों की डील की है और इन तीनों फ़िल्मों में अक्षय ही लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे । बता दें कि दोनों के सशयोग की मिशन मंगल पहली फ़िल्म होगी । इसकी शूटिंग 15 नवंबर के आस-पास शुरू हो जाएगी ।

BREAKING:  मिशन मंगल के साथ मंगल ग्रह पर जाएंगे अक्षय कुमार, फ़ोक्स स्टार स्टूडियोज के साथ साइन की डील

अक्षय कुमार की मिशन मंगल की शूटिंग नवंबर से शुरू होगी

भारत की पहली अंतरिक्ष फ़िल्म कही जाने वाली आगामी फ़िल्म मिशन मंगल का निर्देशन आर बाल्की की देखरेख में जगन शक्ति को सौंपा गया है । अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा कि ‘फोक्स स्टार स्टू़डियो के तौर पर अपना नया क्रिएटिव पार्टनर पाकर मैं खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि हम दोनों मिलकर दर्शकों को बेहतरीन कहानी एंटरटेनमेंट के साथ दे पाएंगे । हम ऐसा कंटेंट देना चाहते हैं जो ना सिर्फ मौजूद है बल्कि लोगों को जागरूक भी करता है ।’

फोक्स स्टार स्टूडियो के सीईओ विजय सिंह ने कहा कि ‘जॉली एलएलबी के तौर पर अक्षय और फोक्स स्टार स्टूडियो ने 2017 की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी थी । केप ऑफ गुड फिल्म्स और अक्षय के साथ तीन फिल्मों को साइन करके हमें बेहद खुशी मिल रही है । अक्षय बेहद कामयाब अभिनेता हैं जिन्हें स्क्रिप्ट की बेहतरीन समझ है साथ ही वो दर्शकों के बदलते टेस्ट को भी बेहतरीन तरीके से समझते हैं ।’

गौरतलब है कि, अक्षय फ़िलहाल रजनीकांत के साथ अपनी अगली फिल्म शंकर 2.0 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं । फिल्म में अक्षय विलेन के रोल में नजर आएंगे ।

यह भी पढ़ें : BREAKING: #MeToo का सपोर्ट करते हुए अक्षय कुमार ने रुकवाई हाउसफुल 4 की शूटिंग, यौन आरोपों से घिरे साजिद खान खुद हटे निर्देशक के पद से

मिशन मंगल के साथ अक्षय और आर बाल्की का दूसरा सहयोग है । इससे पहले इस जोड़ी ने पैडमैन जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म दी थी ।