संजय लीला भंसाली की अंडर-प्रोडक्शन फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी, आलिया भट्ट के लिए एक ऐसा अनुभव होगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं कीघोगी । गैंगस्टर गंगूबाई काठियावाड़ी के अपने किरदार के लिए आलिया भट्ट को बॉडी लैंग्वेज से लेकर बोलचाल की भाषा भी बदलनी पड़ेगी । इतना ही नहीं आलिया भट्ट को हिंदी और मराठी भाषा के ऐसे-ऐसे शब्द सीखने होंगे जो इससे पहले उन्होंने कभी नहीं सुने होंगे ।

संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट को सीखने होंगे अपशब्द भी

गंगूबाई काठियावाड़ी के किरदार में ढलने के लिए आलिया भट्ट कर रही हैं कड़ी मेहनत

फ़िल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि, ''अपने किरदार में ढलने के लिए आलिया भले ही खूब मेहनत कर रही हैं लेकिन उनके लिए इस किरदार की भाषा और बोलचाल का ढंग काफ़ी हैरान कर देने वाला है । आलिया को अपने किरदार के लिए गालियां भी सीखनी होंगी और ऐसे अनुभव की उन्होंने इससे पहले कभी कल्पना भी नहीं की होगी ।''

यह भी पढ़ें :आलिया भट्ट के लिए आसान नहीं होगा संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी बनना

अपशब्द/गाली उनके किरदार की शब्दावली का अहम हिस्सा हैं, और आलिया इसे बखूबी सीख रही है । ''वह अक्सर ऐसे अनसुने अपशब्दों के अर्थ पूछती है जिनका उन्हें मतलब नहीं पता होता है । और उनके पूछने पर फ़िल्म की पूरी यूनिट इस बात को लेकर परेशान होती है कि आखिर वे ऐसे अपशब्दों का अर्थ उन्हें कैसे समझाए ।'' सूत्र ने बताया ।