बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट फ़िल्म बनकर उभरी मुंज्या में अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान कर देने वाले अभिनेता अभय वर्मा अब बॉलीवुड के उभरते हुए अभिनेता तो बन ही गए हैं साथ ही डिमांडिंग अभिनेता में से एक भी बन गए हैं । सुनने में आ रहा है कि, मुंज्या की सक्सेस के बाद अभय वर्मा अब शाहरुख खान की फ़िल्म में भी अहम रोल में नजर आ सकते हैं । कहा जा रहा है कि अभय वर्मा को शाहरुख खान की फ़िल्म किंग, जिसका अभी तक ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, के लिए अप्रोच किया गया है ।

मुंज्या की सक्सेस के बाद अभय वर्मा को मिली शाहरुख खान की फ़िल्म ; एक्शन थ्रिलर में सुहाना खान के साथ मिला अहम रोल

अभय वर्मा को मिली शाहरुख खान की फ़िल्म

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार अभय को शाहरुख खान और सुहाना खान की किंग ऑफ़र हुई है । पोर्टल के सूत्र के मुताबिक, अभय को किंग में एक महत्वपूर्ण रोल मिला है । वहीं अभय भी इस फ़िल्म को करने के लिए बहुत उत्साहित हैं । हालांकि, अभय के किरदार की डिटेल्स अभी सीक्रेट रखी गई है ।

इस साल की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट्स में से एक रही और मुंज्या ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया ।

अभय अपना एक्टिंग करियर टीवी शो मर्जी से शुरू किया था, फ़िर इसके बाद वह वेब सीरीज लिटिल थिंग्स, ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 में नजर आ चुके हैं । लेकिन अभय को दर्शकों ने पहली बार मनोज वाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2, जिसमें उन्होंने आतंकवादी का रोल किया था, नोटिस किया था । इसके बाद अभय को जी5 की फिल्म सफेद में ट्रांसजेंडर के रोल ने भी खासी पहचान दी । लेकिन इन सबसे ऊपर मुंज्या ने अभय के एक्टिंग करियर को नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया क्योंकि इस फ़िल्म में वह बतौर लीड एक्टर के रूप में लॉन्च हुए और अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया ।

किंग की बात करें तो, सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही किंग को सिद्धार्थ आनंद के बैनर मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया जा रहा है । किंग में शाहरूख, अपनी बेटी सुहाना के साथ फ़ुल-फ़्लैज़्ड रोल में नज़र आने वाले हैं । किंग एक एक्शन एंटरटेनर फ़िल्म होगी और साथ ही सुहाना की पहली थिएट्रिकल फ़िल्म होगी । रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शाहरुख किंग में डॉन का किरदार निभाने वाले हैं और उनके किरदार में कुछ ग्रे शेड्स भी होंगे ।