साल 2024 की सबसे ज़बरदस्त और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक, एजीएस एंटरटेनमेंट की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ अब पूरी दुनिया में धूम मचाने के लिए तैयार है। इस फिल्म में सुपरस्टार थलपति विजय और ब्लॉकबस्टर निर्देशक वेंकट प्रभु की जोड़ी का बेहतरीन काम देखने को मिलेगा, और अब ज़ी स्टूडियोज ने इस धमाकेदार फिल्म के उत्तर भारत में वितरण का अधिकार ले लिया है।
थलपति विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम
ज़ी स्टूडियोज ने फिल्म को उत्तर भारत में रिकॉर्ड संख्या में स्क्रीन पर रिलीज करने की योजना बनाई है। फिल्म की बुकिंग विदेशों में पहले से ही शुरू हो चुकी है, जिससे टिकटों की रिकॉर्ड बिक्री हो रही है। फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह अभी से ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है।
फिल्म के निर्माता कलपथी एस.अघोरम, कलपथी एस.गणेश और कलपथी एस.सुरेश ने मिलकर एक मेगा प्रोजेक्ट तैयार किया है, जिसमें थलपति विजय के साथ प्रसिद्ध अभिनेता प्रभु देवा, प्रशांत और अन्य कलाकार भी शामिल हैं। फिल्म के संगीत को सजाया है युवा और अवार्ड विजेता संगीतकार युवान शंकर राजा ने।
एजीएस एंटरटेनमेंट की सीईओ, अर्चना कलपथी ने ज़ी स्टूडियोज के साथ हुए इस सहयोग पर खुशी जताते हुए कहा, “हम ज़ी स्टूडियोज के साथ इस फिल्म के वितरण पर बेहद उत्साहित हैं। वेंकट सर की क्रिएटिव दृष्टि और थलपति विजय का स्टार पावर दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव होगा। ज़ी स्टूडियोज का डिस्ट्रीब्यूशन का अनुभव इस फिल्म को हर दर्शक तक पहुंचाएगा।”
यह मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 5 सितंबर 2024 को पूरे भारत में रिकॉर्ड संख्या में स्क्रीन पर रिलीज होगी, साथ ही यह एक सबसे व्यापक रूप से रिलीज होने वाली भारतीय फिल्मों में से एक होगी।