बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में मुंबई की हाजी अली दरगाह पहुंचे जहां उन्होंने चादर चढ़ाई । इसके अलावा अक्षय कुमार ने हाजी अली दरगाह की मरम्मत के लिए 1.21 करोड़ रूपये का दान भी किया । इसकी जानकारी हाजी अली दरगाह ट्रस्ट और माहिम दरगाह ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी श्री सुहैल खंडवानी ने अपने एक्स हैंडल पर दी । उन्होंने अक्षय कुमार का अपनी टीम के साथ गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।
अक्षय कुमार ने हाजी अली दरगाह में डोनेट किए 1.21 करोड़ रु
अक्षय कुमार के हाजी अली पहुंचने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं । इसके अलावा अक्षय ने अपने घर के बाहर मुंबई में जरूरतमंद लोगों को खाना भी खिलाया । सुहैल खंडवानी ने अपने एक्स अकाउंट पर अक्षय कुमार की हाजी अली विजिट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बॉलीवुड के सुपरस्टार पद्मश्री अक्षय कुमार ने हाजी अली दरगाह के जीर्णोद्धार के लिए ₹1,21,00,000/- की राशि दान की है । प्रबंध ट्रस्टी के रूप में अपनी पूरी टीम के साथ इतने परोपकारी इंसान का स्वागत करना मेरे लिए सम्मान की बात थी । यहां उनके दिवंगत माता-पिता और पूरे देश के लिए दुआ की गई ।”
#AkshayKumar visited #HajiAliDargah in Mumbai.
He donated Rs 1.21 crore for the renovation work of the #Dargah. pic.twitter.com/pPqdeDuX96
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) August 8, 2024
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय इस साल अपनी तीसरी फिल्म खेल खेल में की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं । हालांकि इस साल रिलीज हुई उनकी पिछली दोनों फ़िल्में बड़े मियां छोटे मियां और सरफ़िरा बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप रही । लेकिन अक्षय को अपनी नेक्स्ट फ़िल्म खेल खेल में से काफ़ी उम्मीदें है ।
खेल खेल में के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार ने अपनी लगातार फ्लॉप हो रही फ़िल्मों पर चुप्पी तोड़ी और खुलकर कहा- “जो होता है अच्छे के लिए होता है, मैं ज्यादा सोच-विचार नहीं करता । मेरी 4 या 5 फिल्में नहीं चलीं तो मुझे 'सॉरी, यार', 'तू फिकर मत कर', 'सब ठीक हो जाएगा' जैसे मैसेज मिलते हैं । अबे मरा नहीं हूं मैं ! मेरी फ़िल्में फ्लॉप होने पर मुझे श्रद्धांजलि टाइप या शोक-संदेश टाइप के मैसेज आते हैं ! किसी पत्रकार ने एक लेख में लिखा है, ‘चिंता मत करो, तुम वापस आओगे।’ मैंने उसे फोन किया और पूछा, ‘भाई, तू ये क्यों लिख रहा है कि मैं वापस आऊंगा? मैं कहाँ गया हूँ?’ मैं यहाँ हूँ और काम करना जारी रखूँगा, चाहे लोग कुछ भी कहें । मैं सुबह उठूँगा, व्यायाम करूँगा, काम पर जाऊँगा और शाम को घर लौटूँगा । मैं जो भी कमाता हूँ, अपने दम पर कमाता हूँ । मैंने कभी किसी से कुछ नहीं माँगा । मैं तब तक काम करता रहूँगा जब तक मुझसे होगा ।”
Video: @akshaykumar sir spotted feeding needy people in Mumbai today. pic.twitter.com/HDk2ta7X7g
— Akshay Kumar 24x7 (@Akkistaan) August 6, 2024
मुदस्सर अज़ीज़ के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में उनके साथ वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क और फरदीन खान जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं । 15 अगस्त पर रिलीज हो रही अक्षय की खेल खेल में का बॉक्स ऑफ़िस मुकाबला स्त्री 2 और वेदा से होने वाला है ।