महाराष्ट्र का सबसे लोकप्रिय और बहुप्रतिक्षीत त्योहार गणेश चतुर्थी का आगाज हो चुका है, हर कोई भगवान गणेश जी को सजाने और प्रार्थना करने में जुटा हुआ है । त्योहार के दौरान होने वाले सभी तरह के प्रदूषण से पर्यावरण को काफ़ी नुकसान पहुंचता है इसलिए पिछले कुछ समय से बाजार में भगवान गणेशजी की ईको-फ़्रेंडली मूर्तियां आना शुरू हो गई हैं । पर्यावरण की चिंता करने वाले त्योहार की गरिमा को बरकरार रखते हुए ईको-फ़्रेंडली मूर्तियां घर लाते हैं और उनकी पूजा करते हैं ।

रितेश देशमुख उर्फ़ महाराष्ट्रच्या मुगला जो उपदेश देने से ज्यादा करने में विश्वास रखते हैं । इसलिए, रितेश ने पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खुद ही ईको-फ़्रेंडली गणपति जी की मूर्ति बनाई है । रितेश ने मूर्ति बनाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है और कैप्शन लिखा है, "This Ganesh Chathurthi I thought of making my own Eco-Friendly Bappa. #GanpatiBappaMorya".