मॉडल से सिंगर और एक्ट्रेस बनीं सोफी चौधरी अपने ग्लैमरस अवतार को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं । एक बार फिर सोफी चौधरी ने अपने ग्लैमरस फोटोज से फैंस को खूबसूरत ट्रीट दी है जिसे देखकर उनके फ़ैंस क्रेज़ी हो गाए हैं । हाल ही में सोफी चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर दुबई से कुछ फ़ोटोज़ शेयर की है जिसमें उनका बोल्ड अंदाज़ फ़ैंस को क्रेज़ी कर रहा है 

Sophie-Choudry-is-scorching-hot-in-water-donning-a-red-bikini-outfit-5

सोफी चौधरी का बोल्ड लुक 

शेयर की गई फ़ोटोज में सोफ़ी रेड कलर की हॉट बिकनी में भीगे बदन स्विमिंग पूल में खड़े होकर सेक्सी पोज देते हुए नजर आ रही हैं । सोफ़ी ने अपने इन फ़ोटोज़ को शेयर कर लिखा, 'रात का नशा अभी आंख से गया नहीं ।  सोफी की इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं ।  

Sophie-Choudry-is-scorching-hot-in-water-donning-a-red-bikini-outfit-3

रेड बिकिनी के साथ सोफ़ी ने मिनमल मेकअप किया है जो उनके लुक को स्टनिंग बना रहा है । 

Sophie-Choudry-is-scorching-hot-in-water-donning-a-red-bikini-outfit-1

ग़ौरतलब है कि, सोफी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म शादी नंबर 1 से की थी । प्यार के साइड इफ़ैक्ट्स, स्पीड,वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा जैसी फ़िल्मों में सोफ़ी नजर आ चुकी है ।

View this post on Instagram

A post shared by SOPHIE (@sophiechoudry)