बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, जो महामारी के दौर से लेकर अब तक ज़रूरतमंद लोगों की मदद करते आ रहे हैं, आम लोगों के मसीहा बना चुके हैं । रील हीरो से रियल हीरो बने सोनू सूद जल्द ही एमटीवी रोडीज सीजन 19 को होस्ट करते हुए नज़र आएँगे । हाल ही में सोनू ने एमटीवी रोडीज सीजन 19 के ऑन-ग्राउंड ऑडिशन की घोषणा की  

एमटीवी रोडीज सीजन 19 को होस्ट करेंगे सोनू सूद ; ‘कर्म या कांड’  की थीम के साथ अनाउंस किया ऑन-ग्राउंड ऑडिशन

सोनू सूद करेंगे एमटीवी रोडीज सीजन 19 को होस्ट

सीज़न 19 के ऑडिशन की घोषणा की शुरुआत करते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसमे सोनू गन्ने के रस के साथ तैयारी करते हुए दिखाई पड़ रहे है । यह वीडियो, जो टीज़र लॉन्च का जिक्र करते हुए कांड से परिपूर्ण होने का वादा करता है, और शो के नवीनतम सीज़न - कर्म या कांड का लोगो तक लाने जा रहा है जिससे चाहने वालो को उत्साह उमड़ पड़ी है । इतना ही नहीं - अभिनेता ने आने वाले सीजन में कुछ रहस्यमय चीजों का भी जिक्र किया । क्या वे ही कोई प्रमुख कांड रचने वाले होंगे? प्रशंसक केवल इंतजार कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं ।

आगामी सीज़न को लेकर उत्साहित सोनू सूद ने कहा, “एमटीवी रोडीज़ ने लगातार देश भर के दर्शकों के लिए रोमांच के अर्थ को नए सिरे से परिभाषित किया है । मैं एमटीवी रोडीज के नए सीजन के साथ एक बार फिर जुड़ कर रोमांचित हूं । यह मनोरंजन, साहस और रोमांच की एक रोमांचकारी यात्रा होने वाली है । एमटीवी रोडीज ने जॉनर को परिभाषित करने वाले एडवेंचर रियलिटी टेलीविजन शो और युवाओं के लिए अव्यवस्था को तोड़ने वाली घटना के रूप में खुद के लिए एक जगह बनाई है । कर्म या कांड की शानदार थीम के साथ, एमटीवी रोडीज़ सीज़न 19 अपने बहुप्रतीक्षित ऑन-ग्राउंड ऑडिशन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है, जो इच्छुक उम्मीदवारों को उनके जीवन की सबसे बड़ी यात्रा का हिस्सा बनने का मौका देगा ।

एमटीवी रोडीज़ - कर्म या कांड के ऑन-ग्राउंड ऑडिशन जल्द ही भारत के कई शहरों  में शुरू होने वाले है |