साल 2023 में शाहरुख खान ने बॉलीवुड की दो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म पठान और जवान दी । हालाँकि उनकी पिछली रिलीज डंकी दोनों फ़िल्मों के मुक़ाबले उतनी कमाई तो नहीं कर पाई लेकिन राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी डंकी को लोगों ने काफ़ी पसंद किया । हाल ही में शाहरुख खान ने डंकी की सक्सेस मीट रखी जिसमें वह अपने फ़ैंस से मिले और उनसे दिल खोलकर बात की । फ़ैंस के साथ डंकी की सक्सेस को सेलिब्रेट करने के दौरान शाहरुख खान ने फैंस के शुक्रिया अदा किया और अपनी फ़िल्मों की सफलता का पूरा क्रेडिट फ़ैंस को दिया । इसके साथ ही उन्होंने उस वक्त को याद किया है, जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं।

शाहरुख खान ने पठान, जवान और डंकी की सक्सेस का क्रेडिट फ़ैंस को दिया ; “दर्शकों ने मुझे एहसास कराया, मैं जो भी करता हूं ठीक करता हूं ; लेकिन मेरे फैंस का कहना था कि, 4 साल के लिए मत जाओ, 2- 4 महीने ठीक हैं”

शाहरुख खान ने अपनी फ़िल्मों की सफलता का क्रेडिट फ़ैंस को दिया

डंकी की सक्सेस मीट के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं  । शाहरुख ने इस दौरान कहा, “क्योंकि मैं 33 साल से काम कर रहा हूं और आप इतना बड़ा गैप लेते हैं । आम तौर पर आप थोड़ा नर्वस महसूस करते हैं और आपको लगता है कि अरे यार ! मुझे उम्मीद है कि मुझे फिल्म सही  मिले । पहले मेरी कुछ फिल्में थीं जो इतनी अच्छी नहीं गईं तो मुझे भी लगने लगा कि मैं अच्छी फिल्में अब बना नहीं रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है, मेरी फिल्मों से ज्यादा, एक प्यार था, जो लोगो का पठान के लिए, जवान के लिए और डंकी के लिए..इस पूरे देश और इस देश के बाहर के लोगों ने दिया है । मुझे ऐसा लगता है कि फैंस ने मुझे फिल्मों से ज्यादा अपने दिल में ले लिया है ।

शाहरुख ने अपने फैंस की प्रशंसा करते हुए आगे कहा, “मेरे फैंस का कहना था कि अरे यार, 4 साल के लिए मत जाओ । 2- 4 महीने ठीक हैं । इसलिए मैं आप सबका, दर्शकों का और पूरी दुनिया का बहुत-बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह अहसास कराया कि, जो मैं करता हूं वो ठीक करता हूं और मुझे वो बार-बार करते रहना चाहिए ।

वर्कफ्रंट की बात करें, तो शाहरुख जल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आयेंगे । इसके अलावा शाहरुख एक बार फिर करण जौहर के साथ फ़िल्म की प्लानिंग कर रहे हैं ।