सलमान खान और उनकी फैमिली ने हाल ही में परिवार के करीबी लोगों के बीच अपनी मां सलमा खान का 83वां बर्थडे सेलिब्रेट किया । सलमान खान ने अपनी माँ सलमा खान को ‘मदर इंडिया’ कहते हुए उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर खास अंदाज में बर्थडे विश किया है ।

सलमान खान ने अपनी मां सलमा खान को ‘मदर इंडिया’ कहते हुए किया बर्थडे विश ; सोहेल खान के साथ डांस वीडियो हुआ वायरल

सलमान खान ने अपनी मां को किया बर्थडे विश

सलमान ने अपनी मां को बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “मम्मी जी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मदर इंडिया, हमारी दुनिया” । इस Video में उनकी माँ सलमा, छोटे बेटे सोहेल खान के साथ डांस करती नजर आ रही हैं ।

हाल ही में सलमान ने अपने पिता सलीम खान के साथ भी कुछ पुरानी यादें शेयर की थीं । अपने पिता के साथ फोटोशूट में सलमान ने अपने पिता सलीम खान की पहली बाइक ट्रायम्फ टाइगर 100 (1956 मॉडल) को भी दिखाया ।

वर्क फ्रंट की बात करें तो, सलमान खान जल्द ही साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे । इस फ़िल्म में सलमान के साथ पहली बार पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना लीड रोल में नज़र आएँगी ।  एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बन रही सिकंदर 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।