दिवाली को अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं वहीं फिल्म इंडस्ट्री में दिवाली से पहले ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है । बीती शाम फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने मुंबई में दिवाली की पार्टी आयोजित की जिसमें फ़िल्म नीता अंबानी से लेकर ग्लैमर वर्ल्ड के दिग्गज सितारें शामिल हुए । मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, गौरी ख़ान, रेखा, सोनम कपूर, तमन्ना भाटिया, कृति सेनन, सुहाना खान समेत कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की ।
मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी
मनीष मल्होत्रा हर साल अपने बांद्रा स्थित घर पर बॉलीवुड सेलेब्स के लिए ग्रैंड दिवाली पार्टी का आयोजन करते हैं । और हर साल की तरह इस साल भी मनीष मल्होत्रा के घर आयोजित हुई दिवाली पार्टी में कमोबेश पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ । पार्टी के होस्ट मनीष मल्होत्रा इस दौरान ब्लैक कुर्ते के साथ काले रंग की पैंट और जैकेट में बेहद स्टाइलिश नजर आए ।
मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में ऐश्वर्या पिंक कलर का शरारा सूट पहने हुए नजर आईं । एंब्रॉयडरी किया हुआ लॉन्ग दुपट्टा कैरी कर ऐश्वर्या ने अपने एथनिक लुक को कंप्लीट किया । ग्लॉसी मेकअप, कर्ली हेयर ऐश की ख़ूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा रही थी ।
वहीं सलमान खान भी इस पार्टी में अपने अंदाज़ में शामिल हुए ।
सोनम कपूर गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी में नजर आई । इस लुक के लिए उन्होंने कानों में झुमके कैरी किए थे और बालों को खुला रखा। करण जौहर भी इस दिवाली पार्टी का हिस्सा रहे और इस मौके पर करण ब्लैक आउटफिट में नजर आए । अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इस दौरान एक्ट्रेस सिल्वर, पिंक और पर्पल कलर की शिमरी साड़ी पहने नजर आईं, जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही थीं ।