25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एस एस राजामौली की बहुप्रतिक्षित पीरियड ड्रामा आरआरआर बॉक्स ऑफ़िस पर धूम मचा रही है । फ़िल्म समीक्षकों के साथ दर्शको से अच्छे रिव्यूज मिल रहे आरआरआर अपने लिए भारी संख्या में दर्शक जुटाने में कामयाब हो रही है । अपने ओपनिंग डे से ही रिकॉर्ड कमाई कर रही आरआरआर अब तक बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 132.59 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है ।

RRR Box Office: तेजी से 200 करोड़ की ओर बढ़ती एस एस राजामौली की आरआरआर बॉक्स ऑफ़िस पर मचा रही है धूम ; अब तक कमाए कुल 132.59 करोड़ रु

एस एस राजामौली की आरआरआर मचा रही धूम

करीब 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई आरआरआर ने अपनी रिलीज के फ़र्स्ट गुरुवार को 12 करोड़ रु की कमाई की । कुल मिलाकर फ़िल्म अब तक बॉक्स ऑफ़िस पर 132.59 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है । महज 5 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी आरआरआर तेजी से 200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ती दिख रही है ।

दुनियाभर में फिल्म को जिस तरह प्यार मिल रहा है, उसे देख कर लग रहा है कि आने वाले दिनों में RRR का कलेक्शन नया इतिहास रचेगा । खबरों की मानें तो, RRR अब तक वर्ल्डवाइड 700 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है । किसी हिंदी डब फ़िल्म के लिए रिकॉर्ड बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन है ।

RRR चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली डब फ़िल्म बन गई है । इस सूची में सबसे पहले बाहुबली 2 - द कन्क्लूजन है जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 510.99 करोड़ रु. की कमाई की । इसके बाद 2.0 जिसने 189.55 करोड़ रु. कमाए,  साहो, जिसने 142.95 करोड़ रु. कमाए । किसी हिंदी डब फ़िल्म के लिए रिकॉर्ड बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन है ।

टॉप -10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली डब फ़िल्में :

बाहुबली 2 - द कन्क्लूजन - 510.99 करोड़ रु.

2.0 - 189.55 करोड़ रु.

साहो - 142.95 करोड़ रु.

आरआरआर - 120.59 करोड़ रु.

बाहुबली - द बिगिनिंग - 118.7 करोड़ रु.

पुष्पा: द राइज - पार्ट 1 - 108.26 करोड़ रु.

केजीएफ -चैप्टर 1 - 44.09 करोड़ रु.

कबाली - 28 करोड़ रु.

रोबोट - 23.84 करोड़ रु.

राधे श्याम - 19.20 करोड़ रु.

हालांकि इस हफ़्ते यानि 1 अप्रैल को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की अटैक - पार्ट 1 से एस एस राजामौली की आरआरआर को बॉक्स ऑफ़िस मुकाबला करना होगा । उम्मीद लगाई जा रही है कि अपने दूसरे वीकेंड के अंत तक आरआरआर 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब होगी ।