पिछले हफ्ते रिलीज हुई करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को कई कारणों से पसंद किया जा रहा है । फिल्म में एक सीन है जिसमें ध्रमेंद्र और शबाना आजमी को किस करते हुए दिखाया गया है, फ़िल्म का ये सीन काफ़ी सुर्ख़ियाँ बटोर रहा है । ऐसे में हाल ही में आयोजित की गई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सक्सेस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब धर्मेंद्र से इस किसिंग सीन के बारें में पूछा गया तो उन्होंने अपने जवाब से वहाँ मौजूद हर किसी को लाजवाब कर दिया ।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र ने शबाना आज़मी के साथ अपने किसिंग सीन पर कहा, “मुझे भी जब मौका मिलता है, छक्का मार देता हूं”

किसिंग सीन पर धर्मेंद्र का एपिक जवाब

किसिंग सीन पर बात करते हुए सबसे पहले तो धर्मेंद्र ने निर्देशक करण जौहर की प्रशंसा करते हुए कहा, “कैप्टन ने सब कुछ बता दिया था । कैप्टन अच्छा हो तो टीम खूब खेलती है । मैंने कई फिल्मों में काम किया है, कई बार पैसे के लिए तो कई बार किसी की मदद के लिए । जब मैंने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सुनी, तो मैंने कहा कि ये घर-घर की कहानी है ।

साथ ही धर्मेंद्र ने रणवीर की तारीफ़ करते हुए भी कहा, “रणवीर सिंह एक बहुत अच्छे अभिनेता और बहुत भावुक इंसान हैं । और क्या कहूं मैं, अभी तो शहर में नहीं, दुनिया में चर्चा है कि रॉकी और रानी का...कुछ तो है !”

इस बयान पर आलिया भट्ट जोर-जोर से हंसने लगीं । क्योंकि उन्हें लगा की उनके इस बयान को लोग अलग-अलग तरह से भी ले सकते हैं, ये भाँपते हुए धर्मेंद्र ने स्पष्ट किया, “पिक्चर की बात कर रहा हूं मैं !”

इस दौरान रणवीर सिंह ने धर्मेंद्र से कहा कि उन्हें अपने किसिंग सीन के दौरान दर्शकों का क्रेजी रिएक्शन देखने के लिए सिनेमाघर जाना चाहिए । धर्मेंद्र ने कहा, “मैं थिएटर नहीं जा सका । मुझे (किसिंग सीन) के लिए बहुत सारे मैसेज मिले । मैंने उनसे कहा, ये तो मेरे दांए हाथ का काम है ! बाएँ हाथ से करवा लो तो वो भी करवा लो !” और ये सुनते ही वहाँ मौजूद हर व्यक्ति तलाई बजाने से ख़ुद को रोक नहीं पाया ।  

धर्मेंद्र ने यह भी कहा, “करण ने मुझसे कहा, ‘आप जो हैं, वही रहना (फिल्म में)’। मैं सोचता रहा!” शर्मिंदा करण जौहर ने चुटकी लेते हुए कहा, “आप इन निजी बातों का खुलासा क्यों कर रहे हैं!”

धर्मेंद्र ने फिर किसिंग सीन के बारे में बात की और कहा, “मुझे भी जब मौका मिलता है, छक्का मार देता हूं!”