लाइलमाइट से दूर राखी सावंत इन दिनों दुबई में मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद रेस्ट कर रही हैं । भले ही वो पैपराजी से दूर हैं लेकिन फैंस से लगातार जुड़ी रहती हैं । हाल ही में राखी सावंत ने अपनी हेल्थ और लाइफ़ अपडेट देते हुए बताया कि, उन्हें ट्यूमर हो गया था और उनके इलाज का पूरा खर्चा सलमान खान ने उठाया है ।  

राखी सावंत की सर्जरी का पूरा खर्चा सलमान खान ने उठाया ; कहा- “उन्होंने मेरे मेडिकल बिल भरे, वो अपने लोगों को कभी नहीं भूलते, बिना किसी को बताए मदद करते हैं”

सलमान खान ने भरे राखी सावंत के मेडिकल बिल

राखी ने टेली टॉक इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी हेल्थ के बारें में बात करते हुए बताया कि, उनके मेडिकल बिल्स सलमान खान ने भरे हैं । राखी ने कहा, “डॉक्टर्स को पहले तो लगा था कि मुझे हार्ट अटैक आया था, लेकिन फिर जांच के बाद उन्हें मेरे पेट में 10 सेंटीमीटर का ट्यूमर मिला । मैं हमेशा सोचती थी कि मेरे पेट में इतनी एसिडिटी क्यों होती है । इलाज के तहत उन्होंने मेरा यूटरस और ट्यूमर हटा दिया । मैं आईसीयू में कोमा में थी ।

इसी के साथ राखी ने बताया कि इस मुश्किल की घड़ी में उनका सलमान खान ने बहुत साथ दिया । वो बिना बोले आगे आए और उनके लंबे चौड़े मेडिकल बिल्स को भरने में मदद की । राखी ने कहा कि, “वो अपने लोगों को कभी नहीं भूलते । बिना किसी को बताए मदद करते हैं । उन्होंने मेरे मेडिकल बिल्स में भी हेल्प की है । मेरे एक्स हसबैंड रितेश भी मेरे साथ मजबूती से खड़े रहे । हम अलग हो चुके हैं बावजूद इसके वो मेरा साथ देता रहा ।

राखी ने यह भी कहा कि वे कभी मां नहीं बन सकतीं मगर वे सरोगेसी के जरिये मां बनने के बारे में सोचेंगी जरूर । राखी ने आगे कहा कि, “मुझे वारिस तो चाहिए । मैं विक्की डोनर जैसा ही कुछ प्लान करूंगी या फिर कुछ सोचूंगी ।