पंजाबी संगीत के दिग्गज गुरदास मान ने शाहरुख़ ख़ान और प्रीति ज़िंटा की फिल्म ‘वीर-ज़ारा’ के गानों ‘ऐसा देश है मेरा’ और ‘लोहड़ी’ पर काम करने की अपनी यादें साझा की हैं। संगीत के इस आइकन ने दोनों गाने गाए और ‘ऐसा देश है मेरा’ में शाहरुख़ ख़ान के साथ भांगड़ा करते हुए एक छोटा सा रोल भी किया । गायक ने बताया कि यह रोल पहले से तय नहीं था, बल्कि दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा के आग्रह पर उन्होंने इसमें भाग लिया।

शाहरुख खान और प्रीति ज़िंटा की फ़िल्म में अपने कैमियो पर गुरदास मान ने कहा- “अपनी फिल्म की शूटिंग रोककर वीर-ज़ारा में किया था काम”

गुरदास मान का वीर-ज़ारा में कैमियो

गुरदास मान ने वीर-ज़ारा में अपने कैमियो के बारे में याद करते हुए कहा, “फिल्म वीर-ज़ारा और गाने ‘ऐसा देश है मेरा’ और ‘लोहड़ी’ मेरे दिल के बेहद करीब हैं। मेरी सबसे प्यारी यादों में से एक यह है कि यह सब कैसे हुआ। उस समय मैं चंडीगढ़ में अपनी फिल्म 'देश होया परदेस' की शूटिंग कर रहा था और 'वीर-ज़ारा' की शूटिंग भी चल रही थी। यश जी और मैं एक ही होटल में ठहरे हुए थे।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने पहले ही 'लोहड़ी' और 'ऐसा देश है मेरा' के कुछ हिस्से रिकॉर्ड कर लिए थे, जब एक दिन यश जी ने मुझसे कहा कि वे 'ऐसा देश है मेरा' गाने की शूटिंग करने जा रहे हैं। क्युकी मैं वहीं था और मैंने गाने को अपनी आवाज़ दी थी, तो उन्होंने मुझसे इसमें केमियो देने की बात कही। तब मैंने अपनी फिल्म की शूटिंग रोकी और ‘वीर-ज़ारा’ की शूटिंग में शामिल हो गया। यह वाकई एक खूबसूरत पल था, क्योंकि यह गाना हमारे देश की शान दर्शाता है।”

वीर-ज़ारा 13 सितंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ होने जा रही है, लगभग 20 साल बाद। यह फिल्म अपनी दिल छू लेने वाली धुनों और अद्भुत प्रेम कहानी के लिए जानी जाती है। प्रोफेशनल फ्रंट पर, गुरदास मान ने हाल ही में अपने एल्बम साउंड ऑफ सॉइल का पहला गाना "मैं ही झूठी" रिलीज़ किया है, और बाकी आठ गाने भी जल्द रिलीज़ किए जाएंगे। मान अपने आगामी यूएसए टूर की भी प्रतीक्षा कर रहे हैं जो की ऑक्टोबर मे होगी।