ग्लोबल आइकन बन चुकी प्रियंका चोपड़ा इन दिनों फ़ैमिली संग स्पेन पहुंची हैं । एक दिन का वेकेशन एंजॉय कर रहीं प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बिकिनी तस्वीरें पोस्ट की जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं ।
प्रियंका चोपड़ा का बोल्ड लुक
शेयर की गई फ़ोटो में प्रियंका यॉट पर स्विमसूट में सेक्सी पोज देती हुईं नजर आ रही हैं । अपनी तस्वीरों को पोस्ट कर प्रियंका ने लिखा, “एक परफेक्ट छुट्टी वाला दिन”
इन तस्वीरों में उनके साथ उनकी मां मधु चोपड़ा और उनके अपकमिंग शो Citadel के कुछ साथी भी नजर आ रहे हैं ।
वर्क फ़्रंट की बात करें तो, Matrix 4: Resurrections और रोमांटिक कॉमिडी Text For You में प्रियंका स्पेशल अपीयरेंस देती हुई नजर आएंगी । वहीं प्रियंका स्पाई थ्रिलर शो Citadel में भी नजर आएंगी । इसके अलावा प्रियंका एक बार फ़िर बॉलीवुड फ़िल्म जी ले जरा से अपना कमबैक करने जा रही हैं । रोड ट्रिप पर आधारित इस फ़िल्म में प्रियंका के साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ़ लीड रोल में नजर आएंगी ।