प्रभास, कृति सेनन और सैफ़ अली खान की मचअवेटेड फ़िल्म आदिपुरुष अपनी रिलीज़ से बस कुछ ही दिन दूर है । फ़िल्म के टीजर से लेकर अब तक रिलीज़ हुए गानों ने पहले ही फ़िल्म के लिए प्रत्याशा को बढ़ा दिया है । दर्शकों से मिल रहे इस प्रतिक्रिया को देख मेकर्स काफ़ी खुश हैं इसी के साथ मेकर्स ने आदिपुरुष की रिलीज से पहले ही फ़िल्म के बजट का लगभग 85% वसूल कर लिया है । प्रभास स्टारर आदिपुरुष की रिलीज से पहले मेकर्स ने तक़रीबन 432 करोड़ रू की कमाई कर ली है ।

500 करोड़ रू के बजट में बनी प्रभास स्टारर आदिपुरुष ने अपनी रिलीज से पहले ही इस तरह कमाए 432 करोड़ रू

प्रभास स्टारर आदिपुरुष से  मेकर्स ने कमाए 432 करोड़ रू

लगभग 500 करोड़ रू के बजट में बनी ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष कमाई के मामले में सफल साबित हुई वो भी अपनी रिलीज से पहले ही । आदिपुरुष ने नॉन-थिएट्रिकल रेवेन्यू जिसमें सैटेलाइट राइट्स, म्यूज़िक राइट्स, डिजीटल राइट्स और अन्य राइट्स शामिल हैं, से 247 करोड़ रू कमा लिए हैं । इसके अलावा आदिपुरुष ने साउथ में अपने थिएट्रिकल रेवेन्यू से न्यूनतम गारंटी के रूप में 185 करोड़ रू कमाए । तो कुल मिलाकर आदिपुरुष अपनी रिलीज से पहले ही कुल 432 करोड़ रू की कमाई कर चुकी है ।

अनुमान है कि इसकी रिलीज पर, आदिपुरुष अनिवार्य रूप से एक बड़े पैमाने पर रिलीज पैटर्न देखेंगे, ट्रेड एक्सपर्ट का दावा है कि फ़िल्म को ज़बरदस्त ओपनिंग मिलेगी । कहा जा रहा है कि, केवल हिंदी संस्करण से ही अपने पहले तीन दिनों में आदिपुरुष 100 करोड़ रू की कमाई कर सकती है ।