‘नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स 2025’ इवेंट में फाइनली कपिल शर्मा के कॉमेडी शो, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गया है । एक बार फिर इस शो में कपिल शर्मा के साथ कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर नज़र आएंगे ।

Netflix पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो का सीजन 3 लेकर लौट रहे हैं कपिल शर्मा ; पुराने झगड़े को लेकर एक बार फिर किया सुनील ग्रोवर को रोस्ट- ‘जब तक हमारी लड़ाई न हो...’

कपिल शर्मा लेकर आ रहे हैं द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 के अनाउंसमेंट में जब इवेंट के होस्ट मनीष पॉल कपिल शर्मा से सवाल करते हैं कि, ‘सीजन 3 आ रहा है तो ऐसे में क्या नया ला रहे हो आप ?’ इस पर कपिल शर्मा कहते हैं, “यह सीजन 3 तो इनके लिए है हमारे लिए तो यह एक और एपिसोड है ।”

इतना ही नहीं इस दौरान कपिल अपने को-स्टार सुनील ग्रोवर को रोस्ट करते हुए कहते हैं, “मैं सही बता रहा हूं । हमें तो आदत पड़ी है 200 एपिसोड करने की । वह भी हम लोग तब तक नहीं बंद करते जब तक हमारी खुद की लड़ाई लुड़ाई ना हो जाए ।” इसके बाद कपिल और मनीष पॉल दोनों सुनील ग्रोवर को पड़कर हंसने लगते हैं।

बता दें कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की कुछ साल पहले झगड़ा हो गया था जिसके बाद सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया था । लेकिन लोग उनके गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी के किरदार को काफी मिस कर रहे थे । लेकिन अब दोनों के बीच सुलह हो गई है और फिर से दोनों साथ में शो में नजर आ रहे हैं ।

कपिल शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो को लेकर नेटफ्लिक्स से कहा कि “हमने तो इन्हें कहा है कि पूरा साल सेट लगा रहने दो । आप भरोसा नहीं करेंगे कोल्डप्ले के लिए लोग टिकट ले रहे थे उनका ईमेल हमें आ रहा था कि हमें आपके शो पर आना है । मैंने कहा ले तो आए लेकिन चल नहीं रहा हमारा अभी । ऐसे में मैं नेटफ्लिक्स से गुजारिश करता हूं कि कृपया जारी रखें ।”

इसके बाद कपिल शर्मा ने भारती सिंह और अर्चना पूरन सिंह, जो चोट लगने के कारण वह स्लिंग पहनकर स्टेज पर आईं, का मज़ाक उड़ाते हुए कहा, “नेटफ्लिक्स पर हर कोई अच्छा दिखता है । भारती सिंह भी प्यारी लगती है!” उन्होंने आगे कहा, “जिस समय अर्चना को पता चला कि हमारे शो की बहुत ज़्यादा मांग है और तीसरा सीज़न चल रहा है, तो ये अपनी पड़ोसियों को पीट के आई ।” राजीव ठाकुर ने कहा, “उस पड़ोसी का नाम परमीत सेठी है।” जैसी कि उम्मीद थी, दर्शक हँसना बंद नहीं कर सके ।

अंत में, कृष्णा अभिषेक, जो सेलेब्स की नकल करने के लिए जाने जाते हैं, ने जैकी श्रॉफ की नकल करने के अपने अनुभव के बारे में बात की, “जग्गू दादा ने मुझसे कहा, “मैं फिल्म संभालता हूं। तू मैं बनके टीवी संभल ।”