आयुष शर्मा और वारिना हुसैन ने अपनी आगामी फ़िल्म लवरात्री के प्रचार के लिए हाल ही में कोलकाता शहर का दौरा किया था। कोलकाता में प्रचार के दौरान आयुष और वरिणा ने कालीघाट मंदिर का दौरा किया जहाँ नवोदित कलाकारों ने अपनी फ़िल्म की सफ़लता के लिए प्रार्थना की और आशीर्वाद लिया । कोलकाता अपने स्वादिष्ट खाने के लिए जाना जाता है और युवा सितारों ने प्रामाणिक बंगाली व्यंजनों का आनंद लेने और अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करने के लिए शहर में काफी समय व्यतीत किया था ।
मशहूर काली मंदिर में समय बिताने के बाद, आयुष और वारिना ने शहर के स्थानीय फ़ूड जॉइंट का रुख किया जहाँ दोनों प्रसिद्ध अंडा रोल और काठी रोल का भरपेट लुत्फ़ उठाते हुए नज़र आये । अपना नया गाना लॉन्च करने और लज़ीज़ खाने का आनंद लेने के दौरान, आयुष और वरिणा ने अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई ।
'आंख लड़ जाए' को जुबिन नौटियाल और असीज़ कौर ने अपनी आवाज़ दी है जो एक परफ़ेक्ट पार्टी एंथम गीत है ।
कोलकाता से पहले, प्रतिभाशाली कलाकारों ने लवरात्री के पहले गीत 'चोगाड़ा' के लॉन्च के लिए बड़ौदा का दौरा किया था । लवरात्री की कहानी आयुष शर्मा और वरिणा हुसैन की प्रेम कहानी के इर्दगिर्द घूमती हुई नज़र आएगी ।
यह भी पढ़ें : आयुष शर्मा और वारिना हुसैन ने बड़ौदा में फ़ैंस के साथ मनाया चोगाड़ा ट्रैक की रिलीज का जश्न !
लवरात्री नीरेन भट्ट द्वारा लिखी गयी है जो एक प्रसिद्ध गुजराती लेखक और पटकथा लेखक है । सलमान खान फिल्म्स बैनर के तहत बनी यह फिल्म सलमान खान द्वारा निर्मित है और 5 अक्टूबर, 2018 के दिन नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।