आपको शायद ये नहीं पता होगा । लता मंगेशकर, जो अपनी सुरीली आवाज के लिए दुनियाभर में लोकप्रिय हैं, एक बेहतरीन फ़ोटोग्राफ़र भी हैं । वो इतनी अच्छी फ़ोटोग्राफ़र रह चुकी हैं कि जब वह यंग थी उस दौरान उनके फ़ोटोग्राफ़्स की प्रदर्शनी भी लग चुकी है । इसलिए जब भी वह कहीं जाती थी अपने साथ कैमरा जरुर लेकर जाती थी ।
लता मंगेशकर को फ़ोटोग्राफ़ी पसंद है
“हाँ मुझे फोटोग्राफी पसंद है । मेरा कैमरा हर जगह मेरा साथ एक साथी की तरह होता था । मैं इसे अपने साथ स्टूडियो ले जाती थी और काम पर अपने सहयोगियों की तस्वीरें लेती थी । मैं घर पर अपने माता-पिता, अपनी बहनों और भाई की फ़ोटो क्लिक करती थी । मुझे घर के बाहर फ़ोटोग्राफ़ी करना बहुत पसंद था ।'' लता जी ने पुरानी याद ताजा करते हुए बताया ।
यदि आप फ़ोटोग्राफ़ी में इतनी कुशल थी तो क्या कभी इसे वैकल्किप करियर के रूप में नहीं देखा । इस पर लता जी ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि यदि मैं सिंगर नहीं होती तो क्या होती । लेकिन फोटोग्राफी निश्चित रूप से एक संभव विकल्प था । यह अफ़सोस की बात है कि तस्वीरों को क्लिक करने की कला को डिजिटल फोटोग्राफी ने रिप्लेस कर दिया है । लोग अब सभी फ़ोटो अपने कैमरे से ले लेते है । पुराने जमाने के कैमरे के लेंस के माध्यम से तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद करने की खुशी अब खो सी गई है ।''
यह भी पढ़ें : लता मंगेशकर को हेमा मालिनी लगतीं है परफ़ेक्ट 'रानी पद्मावती'
लताजी के पास उनके द्दारा क्लिक किए गए कई सारे फ़ोटोग्राफ़्स है । ''ये फ़ोटो इतने ज्यादा हैं कि इन्हें देखने के लिए मुझे हफ़्ते नहीं महीनों लग जाएंगे ।''