कियारा आडवाणी अभिनीत इंदु की जवानी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है । हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें कियारा आडवाणी की देसी बोली ने सबको चौंका दिया । गाजियाबाद स्थित शहर के लोगों की एक निश्चित प्रकार की स्थानीय शब्दावली है । कियारा आडवाणी ने इंदु की जवानी के लिए अपने निर्देशक अबीर सेनगुप्ता से स्थानीय बोली सीखी ।

इंदु की जवानी के लिए कियारा आडवाणी ने निर्देशक अबीर सेनगुप्ता से सीखी गाजियाबाद की स्थानीय बोली

कियारा आडवाणी ने सीखी स्थानीय बोली

अबीर, जो इंदू की जवानी के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत कर रहे है, भाषा के साथ अच्छी तरह से वाकिफ है क्योंकि वह इसी शहर के निवासी थे । वह अपने रीडिंग सेशन के दौरान कियारा को पढ़ाते थे । कियारा अपने निर्देशक से इस भाषा को सीखकर काफ़ी खुश है ।

कियारा आडवाणी के साथ आदित्य सील और मल्लिका दुआ अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन अबीर सेनगुप्ता ने किया है और इसका निर्माण भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एमे एंटरटेनमेंट) और निरंजन अयंगर, रायन स्टीफंस (इलेक्ट्रिक एप्पल्स एंटरटेनमेंट) ने किया है । यह फ़िल्म 11 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी ।