अक्षय कुमार की मचअवेटेड फ़िल्म केसरी चैप्टर 2 का टीज़र रिलीज़ हो गया है । इस फ़िल्म में अक्षय कुमार एक वकील के किरदार में नजर आने वाले हैं । जिसकी झलक टीज़र में देखने को मिल गई है । अक्षय कुमार के साथ केसरी चैप्टर 2 में आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं । यह फ़िल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।
अक्षय कुमार की मचअवेटेड फ़िल्म केसरी चैप्टर 2
केसरी चैप्टर 2 के टीजर की यूनिकनैस लोगों को काफ़ी अच्छी लग रही है । टीज़र के शुरुआती 30 सेकंड में जलियांवाला बाग हत्याकांड में चीखते लोगों, जान बचाने के लिए कुएं में कूदती महिलाओं और बच्चों के साथ-साथ फायरिंग करते ब्रिटिश सैनिकों की आवाजें हैं । इस 30 सेकंड स्क्रीन पर कोई विजुअल नहीं है और लिखा हुआ है ‘यह दृश्य प्रदर्शनीय नहीं है’ ।
टीजर के 5 रोंगटे खड़े कर देने वाले पल :-
1. टीज़र की शुरुआत एक डिस्केलमर से होती है- ‘चेतावनी- यह दृश्य प्रदर्शनीय नहीं है’ शब्दों से होती है। यह आगे आने वाली घटनाओं की दिशा तय करता है - कुछ ऐसा जो आपको हिलाकर रख देगा।
2. जलियांवाला बाग हत्याकांड के दृश्य न दिखाए जाने के बावजूद, अंदर फंसे लोगों और मारे जाने की आवाज़ें कल्पना से परे भयानक हैं ।
3. इन सबके बीच अक्षय कुमार की एंट्री होती है । उनकी एंट्री नाटकीय होने के साथ-साथ सुकून देने वाली भी है । वे फिल्म में एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं, जो 1919 में अमृतसर में ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा किए गए जघन्य कृत्य के लिए उनसे लोहा लेता है ।
4. हमें कोर्टरूम का वह दृश्य दिखाया जाता है, जिसमें ब्रिटिश जज अक्षय के किरदार का अपमान करता है। ऐसी परिस्थितियों में हीरो से कई डायलॉग बोलने की उम्मीद की जाती है। लेकिन अक्षय यहां बस इतना ही कहते हैं, ‘f**k यू’ ऐसा बोल्ड जवाब अप्रत्याशित रूप से आता है ।
5. टीजर में कुछ मौकों पर बजने वाला गाना 'शेरा' इसके प्रभाव को कई गुना बढ़ा देता है।
केसरी चैप्टर 2 की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो दिवंगत वकील और राजनेता सी. शंकरन नायर के इर्द-गिर्द घूमती है । केसरी चैप्टर 2 का निर्देशन करण सिंह त्यागी कर रहे हैं और इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से किया जा रहा है ।