सनी देओल की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म जाट का ट्रेलर आज लॉन्च हो गया है और जैसा की अपेक्षित था, फ़िल्म में सनी देओल का धाकड़ एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है । और इतना ही नहीं इस बार सनी देओल एक्शन के साथ सीटीमार डायलॉग्स से भी दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं । जाट के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सनी देओल ने साउथ सिनेमा के प्रति अपने प्यार को जताया साथ ही बॉलीवुड को साउथ के प्रोड्यूसर्स से सीखने की सलाह दी कि, फ़िल्म कैसे बनाते हैं ।
सनी देओल की साउथ में सेटल होने की प्लानिंग
फिल्म जाट के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सनी देओल ने कहा कि, “इसकी कहानी बहुत ही प्यारी है। हम कहानी लेकर बहुत सारे डायरेक्टर्स के पास गए, लेकिन कहानी किसी को समझ ही नहीं आ रही थी । जिसके बाद गोपीचंद मालिनेनी आए और कहा कि वह ये फिल्म बनाएंगे । फिर हम पहली बार गोवा में मिले । जिस तरह से उन्होंने कहानी सुनाई तो मुझे उनके विजन पर बहुत भरोसा हुआ और ऐसे ही ये फिल्म बनी ।”
सनी ने आगे अपने प्रोड्यूसर्स की तारीफ़ करते हुए बॉलीवुड को उनसे सीखने की सलाह दी । सनी ने कहा, “हमारे प्रोड्यूसर बहुत अच्छे हैं । मैं सच्ची में कहता हूं कि बॉम्बे के प्रोड्यूसर इनसे सीखे । आप लोग जिसे बॉलीवुड बोलते हैं न, इसको हिंदी सिनेमा बनाओ पहले । और सीखो कि कैसे सिनेमा बनता है, प्यार से बनता है, पहले ये लोग सब्जेक्ट को एंजॉय करते हैं और फिर डायरेक्टर को लेते हैं और उनके विश्वास पर फ़िल्म छोड़ देते हैं । क्योंकि वह बना रहे हैं । सबसे बड़ा हीरो तो स्टोरी होती है और जो स्टोरी लिख रहा होता है वह डायरेक्टर होता है । उस पर ये लोग इतना यकीन करते हैं कि वह किसी भी चीज की कसर नहीं छोड़ते । मुझे इन लोगों के साथ काम करके बहुत मजा आया । मैं उनसे कह रहा हूं चलो दूसरी फिल्म शुरू करते हैं । शायद मैं वहीं जाकर सेटल भी हो जाऊं ।”
फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे । जाट में एक्शन दृश्यों को अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने कोरियोग्राफ किया है, जबकि संगीत थमन एस ने दिया है । फिल्म की सिनेमैटोग्राफी ऋषि पंजाबी द्वारा की गई है, जो दर्शकों को एक शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करेगी । मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने फिल्म का निर्माण किया है । फिल्म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी ।